अखंड हिंद फौज ने एसीपी श्री अवधेश कुमार पांडे जी को सम्मानित किया. डॉ गीता रानी
रोहित सेठ 
 अखंड हिंद फौज के सीनियर्स  कैडेट्स एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गीता रानी (गर्ल्स डिवीजन) वाराणसी थाना दशाश्वमेध  एसीपी  श्री अवधेश कुमार पांडे  जी से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान माननीय एसीपी महोदय ने अखंड हिंद फौज का संपूर्ण परिचय प्राप्त किया। अखंड हिंद फौज ने वाराणसी दशाश्वमेध एसीपी  श्री अवधेश  कुमार पांडे जी को पुष्पगुच्छ  और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। डॉ गीता रानी प्रदेश उपाध्यक्ष गर्ल्स (डिवीजन)  डीसीओ विमल जी प्लाटून कमांडर साहिल कैडेट्स निखिल नितिन सोनू उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें