रोटरी उदय और विदयमा फाउंडेशन" द्वारा चौरा माता (ग्रामदेवी) का स्थापना माह कें अवसर पर देवी गीत व भजन का आयोजन किया गयारोहित सेठ रोटरी उदय और विदयमा फाउंडेशन" द्वारा चौरा माता (ग्रामदेवी) का स्थापना माह के सुभ अवसर पर "हरिपट्टी" , मोढ़,भदोही में अपने पैतृक गांव में "देवी गीत व भजन संध्या" का शानदार आयोजन किया गया ।रोटरी उदय और विदयमा फाउंडेशन" द्वारा चौरा माता (ग्रामदेवी) का स्थापना माहसुप्रसिद्ध गायक "श्री अमलेश शुक्ला " व "आस्था शुक्ला" द्वारा देवी गीत , व अन्य भक्ति गीतों से समस्त ग्राम वासियो को मंत्रमुग्ध व भक्ति रस में भाव बिभोर कर दिया।"विदयमा फाउंडेशन" के संथापक श्री माया शंकर दुबे व संरक्षक श्री राजकुमार दुबे द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया तथा इसके उपरान्त उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को प्रशाद व भोजन का भी वितरण किया गया।रोटरी उदय द्वारा यह सफल आयोजन कराया गया , जिसमे प्रेसिडेंट रो अजय दूबे, सचिव रो अखिलेश रावत,सह सचिव रो गौरव त्रिपाठी, रो आदित्य दूबे , रो अजित श्रीवास्तव के साथ अगले सत्र के रोटरी उदय के निर्वाचित प्रेसिडेंट रो ऋषभ राज सिंह , व अन्य सदस्य रो राजेश दूबे, रो सुधीर दूबे की प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
रोटरी उदय और विदयमा फाउंडेशन" द्वारा चौरा माता (ग्रामदेवी) का स्थापना माह कें अवसर पर देवी गीत व भजन का आयोजन किया गया
रोहित सेठ
रोटरी उदय और विदयमा फाउंडेशन" द्वारा चौरा माता (ग्रामदेवी) का स्थापना माह के सुभ अवसर पर "हरिपट्टी" , मोढ़,भदोही में अपने पैतृक गांव में "देवी गीत व भजन संध्या" का शानदार आयोजन किया गया ।रोटरी उदय और विदयमा फाउंडेशन" द्वारा चौरा माता (ग्रामदेवी) का स्थापना माह
सुप्रसिद्ध गायक "श्री अमलेश शुक्ला " व "आस्था शुक्ला" द्वारा देवी गीत , व अन्य भक्ति गीतों से समस्त ग्राम वासियो को मंत्रमुग्ध व भक्ति रस में भाव बिभोर कर दिया।
"विदयमा फाउंडेशन" के संथापक श्री माया शंकर दुबे व संरक्षक श्री राजकुमार दुबे द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया तथा इसके उपरान्त उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को प्रशाद व भोजन का भी वितरण किया गया।
रोटरी उदय द्वारा यह सफल आयोजन कराया गया , जिसमे प्रेसिडेंट रो अजय दूबे, सचिव रो अखिलेश रावत,सह सचिव रो गौरव त्रिपाठी, रो आदित्य दूबे , रो अजित श्रीवास्तव के साथ अगले सत्र के रोटरी उदय के निर्वाचित प्रेसिडेंट रो ऋषभ राज सिंह , व अन्य सदस्य रो राजेश दूबे, रो सुधीर दूबे की प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें