*मडोली चुरामन पुर नाथूपुर से वार्ड नंबर 42 से निर्दल प्रत्याशी सुभाष विश्वकर्मा ने किया जनसंपर्क*रोहित सेठ वाराणसी। मडोली चुरामन पुर नाथूपुर से वार्ड नंबर 42 से निर्दल प्रत्याशी सुभाष विश्वकर्मा ने किया जनसंपर्क ने आज अपने वार्ड में समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया एवं जनता की समस्याओं को सुनें और उनसे वादा किया कि इस बार आप लोग मुझे मिनी सदन में पहुंच आइए ताकि मैं क्षेत्र में जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं जैसे बरसात के मौसम में कुछ ऐसे गली हैं यहां पानी लग जाता है वह पर पानी के निकास की कोई सुविधा नहीं है उन गलियों को ठीक कराना क्षेत्र में सीवर एवं गलियों की स्थिति बहुत ही दयनीय है उसे ठीक कर आना तथा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाएगा।

मडोली चुरामन पुर नाथूपुर से वार्ड नंबर 42 से निर्दल  प्रत्याशी सुभाष विश्वकर्मा  ने किया जनसंपर्क*

रोहित सेठ 

वाराणसी।  मडोली चुरामन पुर नाथूपुर से वार्ड नंबर 42 से निर्दल  प्रत्याशी सुभाष विश्वकर्मा  ने किया जनसंपर्क ने आज अपने वार्ड में समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया एवं जनता की समस्याओं को सुनें और उनसे वादा किया कि इस बार आप लोग मुझे मिनी सदन में पहुंच आइए ताकि मैं क्षेत्र में जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं जैसे बरसात के मौसम में कुछ ऐसे गली हैं यहां पानी लग जाता है वह पर पानी के निकास की कोई सुविधा नहीं है उन गलियों को ठीक कराना क्षेत्र में सीवर एवं गलियों की स्थिति बहुत ही दयनीय है उसे ठीक कर आना तथा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर विशेष  जोर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष