नौका संचालन एवं नौका किराये के सम्बन्ध में नाविकों ने की पत्रकार वार्तारोहित सेठआज दिनांक 13-04-2023 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में दिए गये नौका संचालन एवं नौका किराये के सम्बन्ध में समाचार प्रसारित किया गया है। हम नाविक समाज के लोग पूर्व में नगर निगम एवं नगर आयुक्त एवं जिलाधिकारी से किए गये बैठक में नाव के किराये पर बातचीत किया गया था परन्तु आज 13-04-2023 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में नाव का किराया के सम्बन्ध में समाचार प्रसारित किया गया है जो नाविक समाज के द्वारा तय किये गये किराये दर से विपरित है अतः हम नाविक समाज के लोगों की समस्त दैनिक जीवन, स्वास्थ्य, स्कूल की फीस, मकान का किराया एवं आपातकालीन खर्च आदि सभी नौकार संचालन के द्वारा ही पूर्ति होती है जिसमें हम नाविक समाज बरसात में नाव संचालन बन्द होने के कारण संकट का सामना करती हैं। हम नाविक समाज के लोग नाव के किराये तय करने में कोई आपत्ति नही है। परन्तु हम चाहते है कि नाव का किराया नाविकों के अनुकूल उचित तय की जाए जिससे हमारा जीवन यापन सुचारू रूप से कर सके।इस प्रेस वार्ता में प्रमोद मांझी पुरती माँझी तब्तु, माझी तथा सहानी गोपाल माँझी गोपाल साहनी रामकिशन माँझी राम बाबू व्हालद माँझी धीरज मॉर्स अजीत साहनी शंभू माझी लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे
रोहित सेठ
आज दिनांक 13-04-2023 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में दिए गये नौका संचालन एवं नौका किराये के सम्बन्ध में समाचार प्रसारित किया गया है। हम नाविक समाज के लोग पूर्व में नगर निगम एवं नगर आयुक्त एवं जिलाधिकारी से किए गये बैठक में नाव के किराये पर बातचीत किया गया था परन्तु आज 13-04-2023 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में नाव का किराया के सम्बन्ध में समाचार प्रसारित किया गया है जो नाविक समाज के द्वारा तय किये गये किराये दर से विपरित है अतः हम नाविक समाज के लोगों की समस्त दैनिक जीवन, स्वास्थ्य, स्कूल की फीस, मकान का किराया एवं आपातकालीन खर्च आदि सभी नौकार संचालन के द्वारा ही पूर्ति होती है जिसमें हम नाविक समाज बरसात में नाव संचालन बन्द होने के कारण संकट का सामना करती हैं। हम नाविक समाज के लोग नाव के किराये तय करने में कोई आपत्ति नही है। परन्तु हम चाहते है कि नाव का किराया नाविकों के अनुकूल उचित तय की जाए जिससे हमारा जीवन यापन सुचारू रूप से कर सके।
इस प्रेस वार्ता में प्रमोद मांझी पुरती माँझी तब्तु, माझी तथा सहानी गोपाल माँझी गोपाल साहनी रामकिशन माँझी राम बाबू व्हालद माँझी धीरज मॉर्स अजीत साहनी शंभू माझी लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें