वार्ड न0 63 जलालीपुरा से कांग्रेस पार्टी की प्रत्यासी शबाना अंसारी ने भी अपना नामांकन कियारोहित सेठ वाराणसी नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टियों ने अपने अपने पप्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरु कर दी है । और जिन जिन प्रत्यशियो को टिकट मिला है वो अपना नामांकन भी करना शुरू कर दिए है । इसी कड़ी में वार्ड न0 63 जलालीपुरा से कांग्रेस पार्टी की प्रत्यासी शबाना अंसारी ने भी अपना नामांकन किया । इस मौके पर शबाना अंसारी ने बताया की वार्ड न0 39 जलालीपुरा से मेरे पति हाजी ओकास अंसारी 2017 से पार्षद है और इन पांच सालो में उन्होंने वार्ड में चौमुखी विकास कार्य कराए है । उनके कामों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी फिर से टिकट दिया है महिला सीट होने के कारण पार्टी ने मुझे टिकट दिया है । मेरी पहली प्राथमिकता ये रहेगी की जो बाकी बचे विकास कार्य है उसको पूरा करना वार्ड में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है इस समस्या के समाधान के लिए नई मिनी ट्यूबल लगवाने है ताकि पानी की समस्या का समाधान हो सके । इसके इलावा जिन जिन गलियों में LED लाइट नही लगी है उन गलियों में लाइट लगवाना जो जो गलियां छूट गई है उन गलियों को ठीक कराने है । इस मौके पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया की मैं 37 सालो से कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं। और कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर समाज सेवा लगातार करता चला आ रहा हु । जलालीपुरा वार्ड की सम्मानित जनता ने मुझे वार्ड की सेवा करने का मौका दिया मैने दिन रात वार्ड में मेहनत कर के विकास कार्य करवाए जिसमे 2 ट्यूबल । एक समर्सेबल । 5 हैंडपंप । लगभग 300 एलईडी लाइट । सैकड़ों कच्ची गलियों में इंटरलॉकिंग लगवाया । जलालीपुरा रेलवे फाटक से लाट तिराहे तक और जलालीपुरा तिराहे से शैलपुत्री चौराहे तक और शैलपुत्री चौराहे से शैलपुत्री मंदिर तक की रोड बनवाया रोड की पटरी बनवाया । 15 गली फिट बनवाए । और जनता की रोज मर्रा के कामों को दिन रात किया । और आगे भी करते रहेंगे । वार्ड की सम्मानित जनता से अपील है की जो भी बाकी बचे विकास कार्य है उसे पूरा करने के लिए मेरी पत्नी शबाना अंसारी को हाथ के पंजे पर बटम दबा कर विजय बनाए । ताकि वार्ड में जो पांच साल से लगातार विकास के कार्य हो रहे है वो आगे भी जारी रहे ।
रोहित सेठ
वाराणसी नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टियों ने अपने अपने पप्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरु कर दी है । और जिन जिन प्रत्यशियो को टिकट मिला है वो अपना नामांकन भी करना शुरू कर दिए है । इसी कड़ी में वार्ड न0 63 जलालीपुरा से कांग्रेस पार्टी की प्रत्यासी शबाना अंसारी ने भी अपना नामांकन किया । इस मौके पर शबाना अंसारी ने बताया की वार्ड न0 39 जलालीपुरा से मेरे पति हाजी ओकास अंसारी 2017 से पार्षद है और इन पांच सालो में उन्होंने वार्ड में चौमुखी विकास कार्य कराए है । उनके कामों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी फिर से टिकट दिया है महिला सीट होने के कारण पार्टी ने मुझे टिकट दिया है । मेरी पहली प्राथमिकता ये रहेगी की जो बाकी बचे विकास कार्य है उसको पूरा करना वार्ड में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है इस समस्या के समाधान के लिए नई मिनी ट्यूबल लगवाने है ताकि पानी की समस्या का समाधान हो सके । इसके इलावा जिन जिन गलियों में LED लाइट नही लगी है उन गलियों में लाइट लगवाना जो जो गलियां छूट गई है उन गलियों को ठीक कराने है । इस मौके पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया की मैं 37 सालो से कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं। और कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर समाज सेवा लगातार करता चला आ रहा हु । जलालीपुरा वार्ड की सम्मानित जनता ने मुझे वार्ड की सेवा करने का मौका दिया मैने दिन रात वार्ड में मेहनत कर के विकास कार्य करवाए जिसमे 2 ट्यूबल । एक समर्सेबल । 5 हैंडपंप । लगभग 300 एलईडी लाइट । सैकड़ों कच्ची गलियों में इंटरलॉकिंग लगवाया । जलालीपुरा रेलवे फाटक से लाट तिराहे तक और जलालीपुरा तिराहे से शैलपुत्री चौराहे तक और शैलपुत्री चौराहे से शैलपुत्री मंदिर तक की रोड बनवाया रोड की पटरी बनवाया । 15 गली फिट बनवाए । और जनता की रोज मर्रा के कामों को दिन रात किया । और आगे भी करते रहेंगे । वार्ड की सम्मानित जनता से अपील है की जो भी बाकी बचे विकास कार्य है उसे पूरा करने के लिए मेरी पत्नी शबाना अंसारी को हाथ के पंजे पर बटम दबा कर विजय बनाए । ताकि वार्ड में जो पांच साल से लगातार विकास के कार्य हो रहे है वो आगे भी जारी रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें