शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन की मात्रृ शक्तियों ने मनाया सनातनी नव वर्ष। रोहित सेठफाउंडेशन के अध्यक्ष प्रीती रवि जायसवाल ने बताया 22 मार्च से 30 मार्च तक नौ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करेगा । आज हम सब वाराणसी की मात्रृ शक्तियां वाराणसी के अस्सी घाट पर एकत्रित हुई है और सनातनी विक्रम संवत के प्रथम दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। मात्र शक्तियों ने दीप प्रज्वलन दीपदान एवं रंगोली बनाकर माता की स्तुति किया। शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन की टीम के साथ भारती मिश्रा अध्यक्ष नवत्सर समिति काशी मातृशक्ति के आमंत्रण पर नवत्सर कार्यक्रम में भी शामिल हुई। अन्य संस्थाएं भी सम्मिलित थी।कार्यक्रम मे प्रेरणा सरस्वती मिश्रा रूबी सिंह भूमिहार पूनम सिंह रश्मि शिवांगी प्रिया सिंह राजपूत संगीता सिंह नीतू रचना वंदना गीतांजलि सविता की उपस्थित हुई।
रोहित सेठ
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रीती रवि जायसवाल ने बताया
22 मार्च से 30 मार्च तक नौ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करेगा । आज हम सब वाराणसी की मात्रृ शक्तियां वाराणसी के अस्सी घाट पर एकत्रित हुई है और सनातनी विक्रम संवत के प्रथम दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। मात्र शक्तियों ने दीप प्रज्वलन दीपदान एवं रंगोली बनाकर माता की स्तुति किया। शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन की टीम के साथ भारती मिश्रा अध्यक्ष नवत्सर समिति काशी मातृशक्ति के आमंत्रण पर नवत्सर कार्यक्रम में भी शामिल हुई। अन्य संस्थाएं भी सम्मिलित थी।कार्यक्रम मे प्रेरणा सरस्वती मिश्रा रूबी सिंह भूमिहार पूनम सिंह रश्मि शिवांगी प्रिया सिंह राजपूत संगीता सिंह नीतू रचना वंदना गीतांजलि सविता की उपस्थित हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें