सहसवान S.I.R.के कार्य में प्रथम स्थान आने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान के आवास पर मिष्ठान वितरण
सहसवान S.I.R.के कार्य में प्रथम स्थान आने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान के आवास पर मिष्ठान वितरण
पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान की लोगों ने की जमकर तारीफ
संवादाता मसर्रत अली
सहसवान बदायूं पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान के आवास पर मनाया गया जश्न S.I.R. के कार्य में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान की नगर वासियों ने की सरहाना बता दें कि एस आई आर कार्य की तारीख फिक्स होते ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने अपने स्थित आवास मोहल्ला नवादा सहसवान में एक ऑफिस तैयार कर एस आई आर फार्म भरने का कार्य शुरू कराया था जिसमें सर्व समाज के लोगों के फॉर्म अपने ऑफिस पर टीम लगाकर भरवाए थे sir उत्पन्न हुई समस्याओं को वालिंटियर ने आललाइन औफलाइन तरीके से बखूबी हल किया
जिनकी नगर में काफी लोग प्रसन्नता करते नजर आ रहे एस आई आर के कार्य में सहसवान का प्रथम नाम आने पर लोगों ने जश्न मनाया और मिष्ठान वितरण किया फारूकी समाज के राष्ट्रीय महासचिव जावेद फारूक की ने कहा हाफिज इरफान की मेहनत रंग लाई कांग्रेस नेता कृष्ण गोपाल माहेश्वरी ने कहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान इस कार्य में भरपूर सहयोग और मेहनत की है जिनके कार्य की सरहाना की जाती है
पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां का भी योगदान रहा है साथ ही हमारे द्वारा एस आई आर के कार्य में बनाई गई टीम का भी बहुत बड़ा योगदान और सहयोग रहा है मेहनत का फल जरूर मिलता है जिससे सहसवान प्रथम स्थान पर आया है, उन्होंने कहा कि एकताबद्ध तरीकों से कार्य किए गए सहसवान विधानसभा क्षेत्र की जागरूक जनता जनार्दन ने हमारे वालिंटियर का बहुत सहयोग किया पूरे क्षेत्र को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद।
इस मौके पर रजी अहमद उर्फ राजू, मुकर्रम अंसारी,वोबी, हाफिज अजमल, हाफिज अब्दुल हादी, उवैस ,अयान बब्बू सर, चौधरी फरमान राईन ज़मीर अंसारी, मुशाहिद हुसैन, हाफ़िज़ खालिद,रिज़वान अय्यूब, मौमिन सलाउद्दीन, रफीक अहमद, शकील, अनवर, रमेश चंद्र,सहित अन्य वालिंटियर व लोग मौजूद रहे मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें