द्रोणाचार्य डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल डे नाइट कैश प्राइस प्रतियोगिता परआशा हॉस्पिटल ने अपना कब्जा जमायाउन्नाव डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल से मान्यता प्राप्त द्रोणाचार्य डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई जिसका शुभारंभ श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल से सर्विस मारकर प्रारंभ किया आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता आशा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने जनपद के क्रीड़ा अधिकारी आर डी पाल के सम्मान में आयोजित कि गई इस डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जनपद उन्नाव की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया 1 आजाद क्लब उन्नाव 2 फतेहपुर 84 3 गौरैया 4 फतेहपुर 84 बी 5 आसीवन 6 आजाद क्लब बी 7 आशा हॉस्पिटल 8 शुक्लागंज 9 जोधरा खेड़ा10 पुलिस फायर ट्रेनिंग सेंटर के मध्य खेला गया जिसका पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए गौरैया वर्सेस आशा हॉस्पिटल मध्य खेला गया जिसमें आशा हॉस्पिटल विजई रही ग्रुप बी दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्लागंज वर्सेस आजाद क्लब के बीच खेला गया जिसमें शुक्लागंज बिजली रही जिस का फाइनल मैच देर रात शुक्लागंज वर्सेस आशा हॉस्पिटल के मध्य खेला गया बहुत ही रोमांचक मुकाबले में आशा हॉस्पिटल ने 25-17 25-21 से शुक्लागंज को पराजित कर जीत दर्ज कर फाइनल मैच एवं टॉफी पर अपना कब्जा बनाया मैच के समापन अवसर पर क्रीड़ा अधिकारीआर डी पॉल व विशिष्ट अतिथि बीजेपी नेता भानू मिश्रा डॉ वीके सिंह ने खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया व प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सीनियर वॉलीबॉल खिलाड़ी रहेअसगर अली बैग विजय तिवारी, रफ्तार अहमद, रामचंद्र एडवोकेट ,सत्यनारायण दुबे, श्यामलाल चौधरी ,अनु भाई,उदयवीर सिंह, शैलेंद्र यादव, अली इमाम जाफरी, सौरभ सिंह चौहान, ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, इस अवसर पर आगामी 28 फरवरी को सेवानिवर्त्त होने वाले क्रीड़ाधिकारी आर डी पॉल जी का आशा हॉस्पिटल से डॉ बी के सिंह, व सँवारी फाउंडेशन से विजय तिवारी समेत तमाम खेल प्रेमी तथा खिलाड़ियों ने सम्मान किया प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन पर उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन दिवंगत डॉ विनोद कुमार सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धान्जलि अर्पित की गई इस अवसर पर डॉ बी के सिंह, डॉ एन सी वर्मा, , प्रवीण मिश्रा (भानु), डॉ अश्वनी शुक्ला, पप्पू सिंह व रोहित तिवारी, कपिल पांडेय मन्नू भाई गजेंद्र सिंह सेंगरउ जय नरेश एडवोकेट आदि लोग पस्थित रहे ।
उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट
उन्नाव डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल से मान्यता प्राप्त द्रोणाचार्य डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई जिसका शुभारंभ श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल से सर्विस मारकर प्रारंभ किया आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता आशा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने जनपद के क्रीड़ा अधिकारी आर डी पाल के सम्मान में आयोजित कि गई इस डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जनपद उन्नाव की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया 1 आजाद क्लब उन्नाव 2 फतेहपुर 84 3 गौरैया 4 फतेहपुर 84 बी 5 आसीवन 6 आजाद क्लब बी 7 आशा हॉस्पिटल 8 शुक्लागंज 9 जोधरा खेड़ा10 पुलिस फायर ट्रेनिंग सेंटर के मध्य खेला गया जिसका पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए गौरैया वर्सेस आशा हॉस्पिटल मध्य खेला गया जिसमें आशा हॉस्पिटल विजई रही ग्रुप बी दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्लागंज वर्सेस आजाद क्लब के बीच खेला गया जिसमें शुक्लागंज बिजली रही जिस का फाइनल मैच देर रात शुक्लागंज वर्सेस आशा हॉस्पिटल के मध्य खेला गया बहुत ही रोमांचक मुकाबले में आशा हॉस्पिटल ने 25-17 25-21 से शुक्लागंज को पराजित कर जीत दर्ज कर फाइनल मैच एवं टॉफी पर अपना कब्जा बनाया मैच के समापन अवसर पर क्रीड़ा अधिकारीआर डी पॉल व विशिष्ट अतिथि बीजेपी नेता भानू मिश्रा डॉ वीके सिंह ने खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया व प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सीनियर वॉलीबॉल खिलाड़ी रहेअसगर अली बैग विजय तिवारी, रफ्तार अहमद, रामचंद्र एडवोकेट ,सत्यनारायण दुबे, श्यामलाल चौधरी ,अनु भाई,उदयवीर सिंह, शैलेंद्र यादव, अली इमाम जाफरी, सौरभ सिंह चौहान, ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, इस अवसर पर आगामी 28 फरवरी को सेवानिवर्त्त होने वाले क्रीड़ाधिकारी आर डी पॉल जी का आशा हॉस्पिटल से डॉ बी के सिंह, व सँवारी फाउंडेशन से विजय तिवारी समेत तमाम खेल प्रेमी तथा खिलाड़ियों ने सम्मान किया प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन पर उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन दिवंगत डॉ विनोद कुमार सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धान्जलि अर्पित की गई
इस अवसर पर डॉ बी के सिंह, डॉ एन सी वर्मा, , प्रवीण मिश्रा (भानु), डॉ अश्वनी शुक्ला, पप्पू सिंह व रोहित तिवारी, कपिल पांडेय मन्नू भाई गजेंद्र सिंह सेंगरउ जय नरेश एडवोकेट आदि लोग पस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें