एक तरफ वाराणसी में चल रहा है G20 दूसरी और कड़ी धूप में बूढे माँ बाप थाना भेलूपुर के लगा रहे हैं चक्कर

एक तरफ वाराणसी में चल रहा है G20 दूसरी और कड़ी धूप में बूढे माँ बाप थाना भेलूपुर के लगा रहे हैं चक्कर 

रोहित सेठ 

नही सुनी जा रही है पीड़ित माँ बाप की फरियाद 

अस्सी चौकी प्रभारी कर रहे है हीलाहवाली

16 दिनों से तड़प रहे है बूढ़े माँ बाप

वाराणसी । प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आये दिन पीड़ितों को परेशान होना पड़ता है जी आप को बताते चले कि सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक बड़ा मामला अपरहण का प्रकाश में आया है 
फरुखाबाद के निवासी राम किशोर यादव के बेटे देवांश यादव दिनांक- 26/05/2023 को फरुखाबाद से वाराणसी करीबन 2 बजे तक पैराडाइज़ होटल में पहुँचा और दिनांक- 26/05/2023 को शाम करीबन 7 बजे रात्रि को देवांश यादव उम्र 23 वर्षीय पैराडाइज़ होटल से लापता हो गया तो दो दिन बाद देवांश यादव के दोस्त ने हैदराबाद से देवांश यादव के पिता जी को कॉल किया कि देवांश ने वाराणसी के अस्सी चौकी के अंतर्गत पैराडाइज़ होटल में रुका था और उसके पास पैसा नही है इस लिए हमने उसके पैसा भेज दिया उसके बाद दिनांक -28/05/2023 को देवांश यादव के माता जी और पिता राम किशोर यादव वाराणसी पहुँचे काफी खोजबीन किये कही पता नही चल पाया दिनांक-29/05/2023 को देवांश यादव के पिता राम किशोर यादव जी ने थाना भेलूपुर में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया मगर पुलिस द्वारा देवांश यादव को खोजने में कोई भी दिलचस्पी नही दिखाई गयी तभी बीच मे देवांश के गर्लफ्रैंड के बारे के पता चला कि सूत्रों ने बताया कि देवांश यादव को एक लड़की अनुष्का त्रिवारी ने फोन कर के वाराणसी बुलाया था और उसी दिन देवांश के पिता जी राम किशोर यादव पैराडाइज़ होटल में जाकर देखा तो देवांश का सिर्फ कपङे का बैग व, एक लेपटॉप पड़ा था तो परिवार ने CCTV फुटेज जब देखा तो पता चला कि देवांश यादव को जिस लड़की ने फोन किया था उसने अपने चाचा को भी कानपुर से बुलाया था पूरा शक था कि जिस लड़की ने फोन कर के बुलाया था माँ बाप का कहना है कि उसने ही अपरहण करवाया है जब भेलूपुर थाना में गए तो भेलूपुर इंस्पेक्टर ने कहा कि NCR गुमशुदगी का कर दिए है इससे ज्यादा कुछ नही कर सकते है तब पीड़ित व, युवा फाउंडेशन ने जब DCP काशी गए थे DCP काशी ने फोन कर के थाना प्रभारी भेलूपुर से कहा तो बोले की यस सर जब पीड़ित थाना भेलूपुर पहुचे तो कहा कि NCR के बाद हम कुछ नही कर सकते है और तो और महिला व युवा फाउंडेशन से बतमीजी से बात करने लगे तब युवा फाउंडेशन ने परिवार को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर के यहां से आदेश करवा कर भेजे तब जाकर अपरहण का दिनांक- 08/06/2023 मुकदमा लिखा गया है और आज दिनाक- 11/06/2023 करीबन 4 दिन हो चुके है मगर थाना प्रभारी भेलूपुर ने अभी तक कोई खोज बिन या इन्क्वारी नही की 
सूत्रों ने बताया कि उस लड़की की एक फ्रेंड है जिसका नाम श्री है सूत्रों ने बताया कि एक लड़की की सहेली को सारी जानकारी है क्यों अनुष्का त्रिवारी अपनी हर बात अपनी फ्रेंड श्री का शेयर करती है अस्सी चौकी पर जब श्री को बुलाया गया तो अनुष्का ने श्री को कुछ इसारे में कहा अगर अस्सी चौकी इंचार्ज अनुष्का की सहेली श्री से थोड़ा कड़ाई से पूछ तास करे तो जल्द ही खुलासा हो सकता है और श्री को सारी जानकारी व, देवांश की गतिविधियां जानती है अगर समय रहते ही थाना प्रभारी भेलूपुर कोई कार्यवाही नही करते है बड़ी घटना को वह दावत दे रहे है देवांश यादव के पिता राम किशोर यादव जी का कहना कि अगर मेरे बच्चे को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी थाना प्रभारी व, अस्सी चौकी इंचार्ज की होंगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष