कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा कार्यशाला का किया आयोजनरोहित सेठआज दिनांक 25/03/2023 शनिवार को कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों (ब्याज दर, ऋण पर लगने वाले पुरे खर्चो, आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया) को ध्यान में रखते हुए RBI द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है |कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवम् शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है, जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चो के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें | कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है | इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय थानाअध्यक्ष धर्मपाल सिंह के द्वारा भी सदस्याओं को वित्तीय शिक्षा और RBI के नये नियमों के प्रति जागरुक किया और साथ ही साथ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को भी कहा, इसके साथ ही कैशपॉर के चंदौली अंचल के DRO श्री महेश वर्मा जी मौजूद रहे |इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक केंद्र प्रधान एवं सदस्याओं ने भी बराबर का भाग लिया | कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट ने इस आयोजन में सभी सदस्याओं के जलपान और आने-जाने का भी व्यवस्था किया था इस आयोजन को सफल करने में कैशपॉर चंदौली अंचल DRO महेश वर्माआशापुर क्लस्टर हेड-सावित्री सिंह, , शाखा प्रबंधक उपेंद्र कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक इंदु चौरसिया ,केंद्र प्रबंधक- धमेंद्र,अख्तर,इंदल,पूनम,आनंदलता, सूरज,खुशी,शैलबाला, आदि का बहुमूल्य सहयोग अत्यंत सराहनीय था |
रोहित सेठ
आज दिनांक 25/03/2023 शनिवार को कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों (ब्याज दर, ऋण पर लगने वाले पुरे खर्चो, आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया) को ध्यान में रखते हुए RBI द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है |
कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवम् शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है, जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चो के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें | कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है | इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय थानाअध्यक्ष धर्मपाल सिंह के द्वारा भी सदस्याओं को वित्तीय शिक्षा और RBI के नये नियमों के प्रति जागरुक किया और साथ ही साथ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को भी कहा, इसके साथ ही कैशपॉर के चंदौली अंचल के DRO श्री महेश वर्मा जी मौजूद रहे |
इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक केंद्र प्रधान एवं सदस्याओं ने भी बराबर का भाग लिया | कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट ने इस आयोजन में सभी सदस्याओं के जलपान और आने-जाने का भी व्यवस्था किया था इस आयोजन को सफल करने में कैशपॉर चंदौली अंचल DRO महेश वर्मा
आशापुर क्लस्टर हेड-सावित्री सिंह, , शाखा प्रबंधक उपेंद्र कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक इंदु चौरसिया ,केंद्र प्रबंधक- धमेंद्र,अख्तर,इंदल,पूनम,आनंदलता, सूरज,खुशी,शैलबाला, आदि का बहुमूल्य सहयोग अत्यंत सराहनीय था |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें