आल इंडिया कराटे प्रतियोगिता भारत ट्रॉफी 2023 के विजेता आई एस के यू एवम् उपविजेता आरम्भ एकेडमी रही ।रोहित सेठ सीको काई कराटे इंटरनेशनल , उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय आल इण्डिया ओपन कराटे चैंपियनशिप भारत ट्रॉफी 2023 का आयोजन संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ वाराणसी के प्रांगण में दिनांक 25 व 26 मार्च 2023 को आयोजित की गई। जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के तकनीकी सदस्य एवम् कराटे इंडिया ऑर्गनेजेशन के प्रणेताहांसी भारत शर्मा जी के करकमलों कराटे प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर उत्तराखण्ड छत्तीसगढ़ बिहार झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जहां अपने-अपने आयु एवं भार वर्ग में स्वर्ण पदक रजत पदक एवं कांस्य पदक के माध्यम से अत्यधिक अंक अर्जित कर आई एस के यू की टीम ने प्रथम स्थान पाकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी आई एस के यू के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्रह्मराष्ट्र एकम् एवम् स्ट्रेंथअप की तरफ से ₹ 51000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई तथा उपविजेता होने का गौरव आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी के खिलाड़ियों को 11 गोल्ड जितने पर मिला प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग में एक विशेष प्रतियोगिता बेस्ट फाइटर सब-जुनियर और कैडेट द्वय आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्रतिष्ठा यादव अनवेषा सिंह रु० 2100/ रजत पदक अनुष्का यादव श्वेता विश्वकर्मा रु०1500/एवं कांस्य पदक आर्या प्रगति रक्षा रानी रु० 1100/प्राप्त हुआ। वहीं आर एल मसाला की तरफ से सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर एवं उत्कर्ष स्माल फाइनेंस के द्वारा टी शर्ट प्रदान की गई । मातृशक्तियों को विशेष उपहार बनारस स्वर्ण कला केंद्र की तरफ से दिया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के तकनीकी सदस्य हांसी भारत शर्मा जी इंडिया ऑर्गनाजेशन के महासचिव क्योशी संजीव जांगड़ा जी कराटे इंडिया ऑर्गनेजेशन के तकनीकी सदस्य विजय कुमार जी रो डॉ अजीज सहगल आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन राहुल सिंह जी एवं डॉ सचिन मिश्रा जी द्वारा वितरण किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्ष स्वामी अतुलानन्द रचना परिषद के सचिव राहुल सिंह ने खेल और खिलाड़ी की महता पर चर्चा की । मातृशक्ति के रूप में संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल की निर्देशिका डा वंदना सिंह जी प्रधानाचार्या मति नीलम सिंह जी एवम् श्री मति प्रिया मिश्रा जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही । आरंभ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी वाराणसी के चेयरमैन डा सचिन मिश्रा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन अंगवस्त्र स्मृतिचिन्ह प्रदान कर किया । प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सेंसेई अजीत श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रतियोगिता का संचालन सीको काई कराटे उत्तर प्रदेश के सचिव अखिलेश रावत ने किया ।इस अवसर पर प्रताप शंकर दुबे विश्वास राव अमित उपाध्याय राजेंद्र तिवारी दीपक श्रीवास्तव गणेश विश्वकर्मा निर्भय सिंह अरविंद कुमार दिलीप सैनी आफताब अहमद दिनेश भारद्वाज अभिषेक सिंह रोहन कुमार आदित्य यदुवंशी प्रदीप सिंह अंकित यादव रोहित रावत एवम् समस्त खिलाड़ी व विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।

आल इंडिया कराटे प्रतियोगिता भारत ट्रॉफी 2023 के विजेता आई एस के यू एवम् उपविजेता आरम्भ एकेडमी रही ।

रोहित सेठ 

सीको काई कराटे इंटरनेशनल , उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय आल इण्डिया ओपन कराटे चैंपियनशिप भारत ट्रॉफी 2023 का आयोजन संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर  हरहुआ वाराणसी के प्रांगण में दिनांक 25 व 26 मार्च 2023 को आयोजित की गई। जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन  के तकनीकी सदस्य एवम्  कराटे इंडिया ऑर्गनेजेशन के प्रणेता
हांसी भारत शर्मा जी के करकमलों कराटे प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर उत्तराखण्ड छत्तीसगढ़ बिहार झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जहां अपने-अपने आयु एवं भार वर्ग में स्वर्ण पदक रजत पदक एवं कांस्य पदक के माध्यम से अत्यधिक अंक अर्जित कर  आई एस के यू की टीम ने प्रथम स्थान पाकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी आई एस के यू के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड प्राप्त कर  प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्रह्मराष्ट्र एकम् एवम् स्ट्रेंथअप की तरफ से ₹ 51000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई तथा उपविजेता होने का गौरव आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी के खिलाड़ियों को 11 गोल्ड जितने पर मिला प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग में एक विशेष  प्रतियोगिता बेस्ट फाइटर सब-जुनियर और कैडेट द्वय आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्रतिष्ठा यादव अनवेषा सिंह रु० 2100/ रजत पदक अनुष्का यादव श्वेता विश्वकर्मा रु०1500/एवं कांस्य पदक आर्या प्रगति रक्षा रानी रु० 1100/प्राप्त हुआ। वहीं आर एल मसाला की तरफ से सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर एवं उत्कर्ष स्माल फाइनेंस के द्वारा टी शर्ट प्रदान की गई । मातृशक्तियों को विशेष उपहार बनारस स्वर्ण कला केंद्र की तरफ से दिया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को  पुरस्कार वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के तकनीकी सदस्य हांसी भारत शर्मा जी इंडिया ऑर्गनाजेशन के महासचिव क्योशी संजीव जांगड़ा जी कराटे इंडिया ऑर्गनेजेशन के तकनीकी सदस्य विजय कुमार जी रो डॉ अजीज सहगल आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन राहुल सिंह जी एवं डॉ सचिन मिश्रा जी द्वारा वितरण किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्ष  स्वामी अतुलानन्द रचना परिषद के सचिव राहुल सिंह ने खेल और खिलाड़ी की महता पर चर्चा की । मातृशक्ति के रूप में संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल की निर्देशिका डा वंदना सिंह जी  प्रधानाचार्या मति नीलम सिंह जी एवम् श्री मति प्रिया मिश्रा जी  विशिष्ठ अतिथि के रूप में  उपस्थित रही । आरंभ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी वाराणसी के चेयरमैन डा सचिन मिश्रा जी  ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन अंगवस्त्र  स्मृतिचिन्ह प्रदान कर किया । प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सेंसेई अजीत श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रतियोगिता का संचालन सीको काई कराटे उत्तर प्रदेश के सचिव अखिलेश रावत ने किया ।
इस अवसर पर प्रताप शंकर दुबे  विश्वास राव अमित उपाध्याय राजेंद्र तिवारी दीपक श्रीवास्तव  गणेश विश्वकर्मा निर्भय सिंह  अरविंद कुमार दिलीप सैनी  आफताब अहमद दिनेश भारद्वाज अभिषेक सिंह रोहन कुमार  आदित्य यदुवंशी  प्रदीप सिंह  अंकित यादव रोहित रावत एवम् समस्त खिलाड़ी व विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष