सपा की बदायूं विधानसभा अध्यक्ष नूर अफशा नूरी ने बूथों पर पहुंचकर SIR के कार्य में सहयोग किया
सपा की बदायूं विधानसभा अध्यक्ष नूर अफशा नूरी ने बूथों पर पहुंचकर SIR के कार्य में सहयोग किया
संवाददाता मसर्रत अली
बदायूं समाजवादी पार्टी बदायूं की विधानसभा अध्यक्ष नूर अफशा ( नूरी) ने 115 बदायूं विधानसभा के बूथों पर जाकर SIR का कार्य में सहयोग किया उन्होंने लोगों से अपील की फॉर्म जमा करने की 30 तारीख आखिरी डेट है किसी कारणवश जिन लोगों के फॉर्म जमा करने से रह गए हैं वह आज ही तुरंत जमा करें...इस कार्य के सहयोग में प्रदेश सचिव सपा सुनीता यादव जी मौजूद रहीं और साथ में मौजूद रहीं विधानसभा की बहनें नईमा, पिंकी जाटव, ममता, जारा, मनोज कुमारी, रचना, रुबीना खातून, शबाना आदि बहनें मौजूद रहीं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें