नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे दूषित नाले के किनारे के पास ग्राम वासियों व कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 91वें दिन भी जारी
नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे दूषित नाले के किनारे के पास ग्राम वासियों व कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 91वें दिन भी जारी
संवाददाता मसर्रत अली
उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 92 वें दिन प्रातः 10:00 बजे योगेंद्र सिंह सोलंकी कमल प्रताप सोलंकी रामेंद्र सोलंकी हेम सिंह जाटव और छोटेलाल जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव ,डॉक्टर राम रतन पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन , किसान यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सर्वेश पटेल , जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मुजाहिद रजा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया।
धरना स्थल पर कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा यह ऐतिहासिक आंदोलन सत्यता के संघर्ष के लिए याद किया जाएगा और जिस तरीके से हम लोगों ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाते हुए यह संघर्ष जारी रखा है और संघर्ष की सत्यता को दृष्टिगत रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने इस दूषित पानी के नाले को डायवर्जन कर समाधान करने का आदेश पारित किया है और उसी आदेशानुसार प्रशासन अपनी कार्य योजना कल 22 सितंबर 2025 को माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करेगा, कल 22 सितंबर संघर्ष समिति पुनः तय करेगी कि आगे आंदोलन क्या रूप होना चाहिए।
धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कशयप शैलेंद्र कुमार सिंह, नेपाल सिंह सोलंकी, राम सिंह, आकाश कुमार राजाराम, अशोक सोलंकी, गौरीशंकर जाटव ,सतीश जाटव शैलेंद्र कुमार सिंह ,अमित कुमार सिंह भगवान सिंह, प्रमोद, राजाराम ,विनोद कुमार सिंह ,धर्मजीत ,धर्मपाल छोटेलाल, , सुखराम, राजाराम हरी बाबू ,श्याम सुंदर, प्रेम सागर पातीराम ,अरुण कुमार सोलंकी, प्रेम शंकर मिश्र आदि सैकड़ो ग्रामीण और कांग्रेसी उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें