वन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से अवधि कटान जोरों पर से
वन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से अवधि कटान जोरों पर से आपको बताते चले कि यह पूरा मामला फतेहपुर 84 क्षेत्र के ऊगू गांव के पास हर महुआ के पेड़ पर लगभग आधा दर्जन पेड़ों पर चला आरा और वन विभाग की मेहरबानी से ठेकेदारों का फल फूल रहा है घोर धंधा आखिर वन विभाग क्यों नहीं करती ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई लगातार हरे पेड़ों को काटकर किया जा रहा है धराशाही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटी रकम लेकर वन विभाग मामले को करते हैं रफा दफा आखिर क्यों क्या पुलिस कर्मियों को नहीं मिलती जानकारी जब वनरक्षक ही बनेंगे भक्षक कार्रवाई कौन करेगा यह पूरा मामला फतेहपुर 84 क्षेत्र के ओग्गू गांव के पास का है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें