मानसिक तनाव के चलते युवक ने खाया ज़हरीला प्रदार्थ,परिजनो में मचा हाहाकार खबर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत साई मन्दिर गली निवासी अंकित कनौजिया कल देर रात अपने घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया था उसकी हालत गंभीर देख परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था जिला अस्पताल से रिफर होने के बाद हैल्ट में इलाज कराया गया हेल्ट से रिफर होने के बाद आज सुबह spm नर्सिंग कालेज कानपुर में ईलाज के दौरान मौत हो गई। अंकित कनौजिया की मां ने बताया की मेरे बेटे को बहुत ही बुरी तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था और गन्दी गन्दी गालियां दिया था लड़के के ससुराल वाले एए और मेरे बहु की मां ने बहु की चाची ने बहु के जीजा ने इन सब लोगों ने मिलकर मेरे बेटे अंकित को बहुत बुरी तरह से गंदी गंदी गालियां दिया था और मेरी बहू का राज के साथ प्रेम प्रसंग का चक्कर चल रहा था इसी कारण मेरे बेटे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसकी मौत हो गई है। मेरे बेटे की मौत के ये सभी लोग गुनाह गार सभी लोग जिम्मेदार हैं और इन सब लोगों के ऊपर कार्य वाही होनी चाहिए हमारी यहीं मांग है हैं शासन प्रशासन से मेरी गुवाहर हैं मां ने बताया कि मेरा बेटा जहरीला पदार्थ खाने से पहले एक लेटर लिखकर घर पर रख दिया था उसमें लिखा है कि हम अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गए थे लेकिन मेरी सास, और पत्नी का जीजा , पत्नी की चाची ये सब लोगों ने मिलकर मेरी बहुत ज्यादा बेज्जती किया है हम बहुत ज्यादा दुखी हूं और मेरी पत्नी बोल रही हैं हम अपने राज आशिक के साथ रहेंगे

मानसिक तनाव के चलते युवक ने खाया ज़हरीला प्रदार्थ,परिजनो में मचा हाहाकार

 खबर उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत साई मन्दिर गली निवासी अंकित कनौजिया कल देर रात अपने घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया था उसकी हालत गंभीर देख परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था जिला अस्पताल से रिफर होने के बाद हैल्ट में इलाज कराया गया हेल्ट से रिफर होने के बाद आज सुबह spm नर्सिंग कालेज कानपुर में ईलाज के दौरान  मौत हो गई।
 अंकित कनौजिया  की मां ने बताया की मेरे बेटे को बहुत ही बुरी तरह से  मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था और गन्दी गन्दी गालियां दिया था लड़के  के ससुराल वाले एए और मेरे बहु की मां ने बहु की चाची ने बहु के जीजा ने इन सब लोगों ने मिलकर मेरे बेटे अंकित को बहुत बुरी तरह से गंदी गंदी गालियां दिया था   और मेरी बहू का राज के  साथ प्रेम प्रसंग का चक्कर चल रहा था इसी कारण मेरे बेटे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसकी मौत हो गई है। मेरे बेटे की मौत के ये सभी लोग गुनाह गार सभी लोग जिम्मेदार हैं और इन सब लोगों के ऊपर कार्य वाही होनी चाहिए हमारी यहीं मांग है  हैं शासन प्रशासन से मेरी गुवाहर हैं
  मां ने बताया कि मेरा  बेटा जहरीला पदार्थ खाने से पहले एक लेटर लिखकर घर पर रख दिया था उसमें लिखा है कि हम अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गए थे लेकिन मेरी सास, और पत्नी का जीजा , पत्नी की चाची ये सब लोगों ने मिलकर मेरी बहुत ज्यादा बेज्जती किया है हम बहुत ज्यादा दुखी हूं और मेरी पत्नी बोल रही हैं हम अपने राज  आशिक के साथ रहेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष