वृंदावन के परम आदरणीय योगीराज संतोष दास जी महाराज का हिंदू राष्ट्र को समर्थन- डॉ गीता रानी।
वारानसी से रोहित सेठ की खास रिपोर्ट 
वृंदावन के परम आदरणीय योगीराज संतोष दास जी महाराज  का हिंदू राष्ट्र को समर्थन- डॉ गीता रानी। 
रोहित सेठ
डॉ गीता रानी( राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष )अखिल भारत हिंदू महासभा   और नितिन उपाध्याय( राष्ट्रीय संयोजक हिंदू राष्ट्र निर्माण)  राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ वृंदावन के परम आदरणीय योगीराज संतोष दास जी महाराज के पास पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ गीता रानी ने बताया कि  आदरणीय योगीराज संतोष दास जी ने अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा चलाए जाने वाले हिंदू राष्ट्र  समर्थन हस्ताक्षर अभियान की सराहना की और हिंदू  राष्ट्र हस्ताक्षर अभियान के बुकलेट पर हस्ताक्षर करके भारत को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए युवाओं को संकल्प दिलाया
 
   
  
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें