जय भोले सेवा समिति द्वारा मुफ्त नेत्र शिविर 26 तारीख मां संकटा देवी मंदिर शाहाबाद में
वारानसी से रोहित सेठ की खास रिपोर्ट
रोहित सेठ
शाहाबाद(हरदोई)-जय भोले सेवा समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परम पूज्य देवी दिव्यता जी ने बताया की हमारे समिति द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर 26 तारीख दिन रविवार मां संकटा देवी मंदिर प्रांगण शाहाबाद में सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अपने आसपास के नेत्र रोगियों को नेत्र शिविर कैंप तक लाकर उनकी आंखों में एक नई रोशनी देने का काम करें ताकि की नई रोशनी के साथ में होली का भी आनंद उठा सकेंगे मध्य प्रदेश की बेटी सत्यवती ने कहा की आज जय भोले सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परम पूज्य देवी दिव्यता जी ने मेरा जीवन ही बदल दिया आज मैं जय भोले सेवा समिति का धन्यवाद व्यक्त करना चाहती हूं की घर से ठुकराने के बाद आप की समिति ने मुझे अपनाया ना होता तो आज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होती आज मेरा जीवन मैं खुशियों का अंबार भर दिया है व मेरे जीवन को एक नई रास्ता भी दी है अब समाज सेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित करती हूं राष्ट्र के उत्थान के लिए हमेशा समर्पित आज के युग में हारे का सहारा बन रहे जय भोले सेवा समिति से लोगों को जुड़कर मानव सेवा की सच्ची मिसाल बनना चाहिए मानव की सेवा ही ईश्वर भक्ति है प्रबंधक लालाराम दीक्षित जी ने बताया की हमारी समिति यूपी के बचे हुए जिलों में जिलाध्यक्ष बनाने की तैयारी कर ली गई है प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि पूरे प्रदेश मैं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की टीम द्वारा 10 10 जिले कबर करेंगे टीम में चार प्रदेश उपाध्यक्ष दो प्रदेश महामंत्री चार प्रदेश मंत्री दो मीडिया प्रभारी दो सोशल मीडिया प्रभारी टीम में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष लकी खान 63 8 75 60 213 ्रदेश महामंत्री अरुण राठौर 63 92 35 38 92, प्रदेश मंत्री कुणाल कश्यप 73 981 66 112 सत्यपाल समिति के किसी भी कार्यकर्ता से संपर्क करके समिति में जरुर जुड़े 9453 4 3 6785 रामू राठौर, शोभा शुक्ला
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें