*परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के 23 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी*उन्नाव रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 06, महिला थाना से 04, थाना सोहरामऊ, थाना असोहा व थाना फतेहपुर चौरासी से 02-02, थाना बीघापुर, थाना दही, थाना मांखी, थाना गंगाघाट, थाना बिहार, थाना आसीवन व थाना कोतवाली सदर से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारो मे राजेन्द्र सिंह सेंगर,यतीन्द्र नाथ मिश्रा , राम सनेही यादव , साबिहा उमर तबस्सुम नफीस, डा शशी रंजना अग्निहोत्री , डा एस. के. पाण्डे , नीना दीक्षित, डा0 मनीष सिंह सेंगर बांगरमऊ हेल्प हेस्क से अबरार हुसैन एंव डा सगीर अहमद खांन, सरला श्रीवास्तव, सहयोगी अंकित रघुवंशी एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से महिला थाना प्रभारी श्रीमती पुष्पा सिंह, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उ0नि0 श्री राजबहादुर सिंह, म0उ0नि0 भागीरथी , हे0का0 मिथलेश वर्मा, म0आ0 माण्डवी सिंह, म0आ0 कु0 नीरज, म0आ0 प्रीती, म0आ0 तरूण, म0आ0 दीक्षित यादव, म0आ0 आंचल, म0आ0 उपासना, म0आ0 निक्की चौहान, म0आ0 संगीता नेगी, म0आ0 मीनू, म0आ0 रचना, म0आ0 दुर्गेश,म0आ0 नीतू सिकरवार, म0आ0 सोनम देवी, म0आ अंशू रानी, म0आ0, साधना देवी, म0आ0अंजुला त्रिपाठी व म0आ0 मीनू सोलंकी का विशेष योगदान रहा।


उन्नाव से ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट 

परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के 23 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी*

उन्नाव रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 06, महिला थाना से 04, थाना सोहरामऊ, थाना असोहा व थाना फतेहपुर चौरासी से 02-02, थाना बीघापुर, थाना दही, थाना मांखी, थाना गंगाघाट, थाना बिहार, थाना आसीवन व थाना कोतवाली सदर से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारो मे  राजेन्द्र सिंह सेंगर,यतीन्द्र नाथ मिश्रा , राम सनेही यादव ,  साबिहा उमर  तबस्सुम नफीस, डा शशी रंजना अग्निहोत्री , डा एस. के. पाण्डे , 
 नीना दीक्षित, डा0 मनीष सिंह सेंगर बांगरमऊ हेल्प हेस्क से अबरार हुसैन  एंव डा सगीर अहमद खांन, सरला श्रीवास्तव, सहयोगी अंकित रघुवंशी एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से महिला थाना प्रभारी श्रीमती पुष्पा सिंह, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उ0नि0 श्री राजबहादुर सिंह, म0उ0नि0 भागीरथी , हे0का0 मिथलेश वर्मा, म0आ0 माण्डवी सिंह, म0आ0 कु0 नीरज, म0आ0 प्रीती, म0आ0 तरूण, म0आ0 दीक्षित यादव, म0आ0 आंचल, म0आ0 उपासना, म0आ0 निक्की चौहान, म0आ0 संगीता नेगी, म0आ0 मीनू, म0आ0 रचना, म0आ0 दुर्गेश,म0आ0 नीतू सिकरवार, म0आ0 सोनम देवी, म0आ अंशू रानी, म0आ0, साधना देवी, म0आ0अंजुला त्रिपाठी व म0आ0 मीनू सोलंकी का विशेष योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष