श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ द्वारा जलयात्रा निकाली गई


श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ द्वारा जलयात्रा निकाली गई


रोहित सेठ 

वाराणसी  श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ जो कि वाराणसी के दक्षिणी छोर पर स्थित विश्व-सुन्दरी पुल के सटे गंगा- तट पर आज़  जलयात्रा  10.00 बजे से निकली गई। जलयात्रा एक विशाल शोभायात्रा के साथ यज्ञ स्थल से प्रारम्भ होकर हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल से आगे बढ़ते हुए मरांरी चौक पहुंचकर छिन्नुपुर रोड से होते हुए मंगवानपुर डाफो मार्ग पर पहुंचकर ट्रामा सेन्टर होते हुए सामने घाट त्रिमुहार्न पंहुचकर पुन: सामने घाट - गढ़वा घाट मार्ग से होते हुए यज्ञस्थल के उत्तरी छोर पर  पहुंची  जहाँ पर सभी कलशों को गंगाजल से पूरित करके यज्ञ मंडप  में स्थापित किया गया। 

जलयात्रा में सबसे आगे 25 घोडों पर सवार युवा ब्रहमचारी सन्त धर्म-ध्वजा लिए चलें इसके बाद  11 सुसज्जित रथों पर सवार सन्तजन थे । इसके बाद माक्त संगीत की धुन बजाते हुए बैन्ड वाले तत्पश्चात पीले वस्त्रों को धारण किए नर नारी पहा कलश सिर पर धारण किये हुए  श्रीमन्नारायण का संकीर्तन करते हुए चल रहे थे  अंत में विभिन्न दो पहिय और चार पहियौ वाहनों पर सवार भक्तजन भगवत नाम का गायन करते हुए चलें। भक्त जनों ने बढ़ चढ़ कर जलयात्रा में हिस्सा लिया !   समिति प्रशासन एवं जनता का हृदय  से धन्यवाद करती है प्रशासन एवं जनता ने काफी सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष