यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अंचल कार्यालय वाराणसी एवं क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बैंक का 105वां स्थापना दिवस मनाया गया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अंचल कार्यालय वाराणसी एवं क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बैंक का 105वां स्थापना दिवस मनाया गया
रोहित सेठ
दनिांक 24.11.2023 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अंचल कार्यालय वाराणसी एवं क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बैंक का 105वां स्थापना दिवस सिगरा, वाराणसी स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी के जिलाधिकारी श्री एस राजलिंगम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, जिला न्यायाधीश श्री अजय कृष्ण विश्वेसा, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं जिले के अग्रणी व्यवसायी एवं बैंक के प्रतिष्ठित ग्राहकों ने शिरकत की। विभिन्न सितारों से सजी इस शाम में बैंक के विभिन्न कार्यपालक एवं अधिकारी va स्टाफ सदस्यों एवं उनके परिजनों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की। बैंक के वाराणसी अंचल प्रमुख श्री गिरीश जोशी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 105 वर्षों की सफलता यात्रा के कई महत्वपूर्ण पड़ावों को चर्चा की एवं प्रशासन एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त किया कि उनके सहयोग एवं समर्थन से ही आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देश के सबसे बड़े एवं सफल बैंकों की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में गौरव से खड़ा है एवं निरंतर अपने ग्राहकों की सेवा में जुटा है। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें