सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह ‘सेवार्पणम्’’ का प्रथम सोपानसंकटमोचन का हुआ भव्य श्रृंगार, भजन संध्या का हुआ आयोजन

सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह ‘सेवार्पणम्’’ का प्रथम सोपान
संकटमोचन का हुआ भव्य श्रृंगार, भजन संध्या का हुआ आयोजन

रोहित सेठ 

वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था ‘‘भारत विकास परिषद काशी’’ द्वारा आयोजित सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह की औपचारिक शुरूआत रविवार की सायं भगवान संकटमोचन का श्री संकटमोचन मंदिर परिसर में भजन संध्या से हुआ। इस मौके पर प्रेरणाश्रोत श्री संकटमोचन मंदिर के महंत स्व0 पं0 वीरभद्र मिश्र को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कि कहा कि भारत विकास परिषद ‘‘काशी’’ परिवार को प्रभु संकटमोचन हनुमान जी का विशेष आशिर्वाद प्राप्त है। भारत विकास परिषद ‘‘काशी’’ एक ऐसी संस्था है, जिसे श्री संकटमोचन मन्दिर परिसर में भजन संध्या करने की पुण्य अवसर प्राप्त है और विगत 33 वर्षों से ‘‘सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह’’ की औपचारिक शुरूवात सेवा सप्ताह के प्रथम रविवार को श्री संकटमोचन का भव्य श्रृंगार, आरती एवं भजन संध्या आयोजित कर, ईश्वर को याद करने के साथ की जाती रही है।

संस्था के सदस्यों दीपक माहेश्वरी, सुरेश आहुजा, निशा चोपड़ा, सपना बहल, मीना सिंह, शिल्पी खन्ना, नीरजा अग्रवाल, प्रीति गुप्ता ने भजन प्रस्तुतकर भगवान संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लगाई। इस मौके पर राजेन्द्र मेहरा ने ‘‘मेरा आपकी कृपा से हर काम हो रहा है’’ की प्रस्तुतकर श्री संकटमोचन दरबार को भक्तिमय बना दिया। जिसके बाद मीता मेहरोत्रा, हरियाली अग्रवाल, राजेंद्र मेहरा की प्रस्तुति ‘‘श्रीराम कहो अर्न्तमन से‘‘ से सभी श्रद्धालुओं को राम नाम की महत्ता का रसपान कराया। 

कार्यक्रम का संयोजन सुरेश आहुजा, भरत चांगरानी, निशा चोपड़ा, सपना बहल एवं संचालन पराग मोदी ने किया। इस अवसर पर संस्कृति सप्ताह प्रकल्प प्रमुख विशाल कपूर, संस्कृत सप्ताह संयोजक संतोष जरिया, कार्यक्रम पर्यवेक्षक पूर्वाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, संस्था के केन्द्रीय, प्रान्तीय व अन्य शाखाओं के पदाधिकारियों सहित परिषद के काशी शाखा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव गौरव गुप्ता, महिला संयोजिका रश्मि शाह, सप्ताह संयोजिका रूबी जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष