*मनोज कुमार ने शासन एवं प्रशासन से अपने जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार
रोहित सेठ
वाराणसी।मैं मनोज कनौजिया हुकूलगंज का निवासी हूं और मेरी हबीबपुरा चेतगंज थाना अंतर्गत मकान नंबर9/ 250 -51 में 65 साल पुरानी सुशील ड्राई क्लीनर्स के नाम से दुकान है जिसे पहले मेरे दादा जी एवं पिताजी चलाते थे उसके बाद अब मैं चलाता हूं उक्त दुकान पर दो मुकदमा माननीय न्यायालय अपर सिविल जज वाराणसी में विचाराधीन है जिससे मेरे मकान मालिक हमेशा मुझसे नाराज रहते हैं जिसके वजह से वह मेरे दुकान के छत पर कई टन मलवा गिरा दिए हैं जिससे मैं दुकान में हूं दफन हो जाऊं और दुकान उन्हें मिल जाए इन्होंने नगर निगम के जोनल अधिकारी से भी मिलकर भवन गिराने का नोटिस ले लिया है जबकि मेरे दुकान का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है इस साजिश में ऋषि जयसवाल अश्वनी जयसवाल विश्वास जयसवाल दर्शन जयसवाल चंदन जयसवाल छोटू जायसवाल व दो अज्ञात लोगों द्वारा 28 जून 2023 को सुबह 6:00 बजे मैं अपने दुकान की छत पर फेंके हुए मलबे को हटाने गया तो इन सभी लोगों द्वारा ईट पत्थर चला कर हमला बोल दिया गया एवं मुझे जातिसूचक गालियां भी दी गई क्योंकि मैं अनुसूचित जाति धोबी बिरादरी का हूं, जिससे मैं और मेरे एवं मेरे भाई रोहित वहां से भाग कर अपनी जान बचाई मुझे मेरे मकान मालिक द्वारा हमेशा जान का खतरा बना रहता है एवं बरसात के दिनों में मेरे दुकान में करंट भी उतर रहा है एवं छत से पानी भी टपक रहा है इसलिए मैं लोगों के द्वारा प्रशासन से मांग करता हूं कि मुझे दुकान के छत से मलबा हटाने की इजाजत दें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें