रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय के मंडलध्यक्ष द्वारा कुटुम ग्राम में गाय तथा बछड़े का दान किया गया

रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय के मंडलध्यक्ष द्वारा कुटुम ग्राम में गाय तथा बछड़े का दान किया गया

रोहित सेठ 

आज सुबह रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय के पहल से रोटरी के मण्डलाध्यक्ष के द्वारा बाबतपुर स्थित कुटुम्ब ग्राम में गौ तथा बछड़े का दान कुटुम्ब ग्राम के नन्हे मुन्ने बच्चों की दुध आदि के आवश्यकतानुसार हुआ, 
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब शिवाय के अध्यक्ष रो•राहुल सिंह व मण्डलाध्यक्ष के भाई श्री सुशील बंसल जी ने किया तथा कार्यक्रम में सचिव रो•गौरव सिंह, रो• प्रियंका सिंह, रो•निकिता सिंह,रो•शशांक बंसल, रो•रक्षा बंसल, रो•सर्वेश राय, रो•नेहा राय, रो•संतोष कपूर, रो•सरिता सिंह, रो• जयराम त्रिपाठी, रो• निकेता श्रीवास्तव, रो• प्रवीण सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष