दबंगों की दबंगई फुलपुर थाना अन्तर्गत कठिराव चौकी पर भी है कायम

दबंगों की दबंगई फुलपुर थाना अन्तर्गत कठिराव चौकी पर भी है कायम

रोहित सेठ 

एक तरफ योगी सरकार दबंगों पर धड़ल्ले से कर रहे करवाई वहीं दूसरी तरफ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के चौकी प्रभारी दबंगों के प्रभाव में कर रहे हैं काम


फूलपुर थाना अंतर्गत मल्हार बहरामपुर के रहने वाले आकाश कुमार सिंह अपने हिस्से की जमीन सुरक्षित रखने के लिए करवा रहे थे बाउंड्री वाल रात 10:00 //10:30 बजे रात अंकित सिंह अवनीस सिंह नशे की हालत में सो रहे अकाश और उनकी पत्नी को अभद्र अभद्र गालियां दी और पूर्व में हुए भाई की हत्या को बताते हुए कहा कि जैसे तुम्हारे भाई का पता नहीं चला वैसे तुम्हारा भी वही हाल हो जाएगा वरना सुबह काम मत लगवाना जिसकी शिकायत अकाश कुमार ने चौकी प्रभारी कठिराव से किया तो चौकी प्रभारी ने डांट डपट कर जबरदस्ती सुलह समझौता करवा कर भगा दिया चौकी से इंसाफ न मिलने पर पीड़ित अकाश कुमार अपने परिवार जनों के साथ पहुंचे वाराणसी पुलिस कमिश्नर के पास

आकाश कुमार ने बताया कि बीच-बचाव में आए उनके रिश्तेदार के गले में रस्सी से फंसा कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गले में निशान को भी अनदेखा कर दिया चौकी प्रभारी ने

बाइट//अकाश कुमार सिंह पीड़ित


बाइट//सुनील सिंह पीड़ित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष