महिलाओं को स्वालम्बी बनाने हेतु एवम् सशक्तिकरण हेतु प्रदर्शनी का आयोजन 1 जुलाई को होगा

महिलाओं को स्वालम्बी बनाने हेतु एवम् सशक्तिकरण हेतु प्रदर्शनी का आयोजन 1 जुलाई को होगा 

रोहित सेठ 

रंगरेज फैशन फीस्टा द्वारा एक बैठक, चेतमानी चौराहा  जवाहर नगर स्थित  cafe पंचायत का अड्डा में हुआ आर्गेनाइजर रिद्धि अग्रवाल, एवं गौरी केडिया ने कहा की रंगरेज फैशन फीस्टा द्वारा महिलाओं को स्वालम्बी बनोन हेतु एवम् सशक्तिकरण हेतु दिनांक 1 जुलाई सन 2023 को समय (प्रात: 11 बजे से शाम 8 बजे) तक, स्थानिय होटल डायमण्ड, भेलूपुर, वाराणसी में एक प्रदर्शनी आयोजित की गई है। जिसमे विभिन्न शहरों एवम् प्रदेशों की महिलायें अपनी विशिष्ट, ज्वेलरी, परिधान, हस्त निर्मित, राखी, गृह सज्जा के सामान, केक - कूकीज़ इत्यादि के साथ प्रदर्शित करेंगी। बैठक की अध्यक्षता रिद्धी अग्रवाल ने की एवम् संचालन गौरी केडिया ने किया बैठक मे श्रीमती रीतू अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, सृष्टि मित्तल, प्रमिदा  सुनील, सौजन्य से मार्केटिंग पार्टनर द व्हाइट ओकस, सिद्धार्थ ओझा एवं फूड पार्टनर पलाश अग्रवाल आदि लोग उपस्थिति रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष