Sv इवेंट द्वारा आयोजित Mr.Miss ,&Mrs वाराणसी 2023 का द्वितीय ऑडिशन आज लंका स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित किया गयारोहित सेठ वाराणसी।Sv इवेंट द्वारा आयोजित Mr.Miss ,&Mrs वाराणसी 2023 का द्वितीय ऑडिशन आज लंका स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया, जिसमें वाराणसी के साथ-साथ पटना आरा एवं अन्य शहरों से लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया यह आयोजन तीन राउंड का था जिसमें प्रथम वाक राउंड, द्वितीय व अन्य टैलेंट राउंड हुआ सभी प्रतिभागियों ने काफी अच्छा प्रतिभाग किया ।जज के तौर पर मुख्य रूप से हेमंत सिंघल, शालिनी सिंह, वर्तिका जायसवाल, अभिषेक बंका, हरीश रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Sv इवेंट द्वारा आयोजित Mr.Miss ,&Mrs वाराणसी 2023 का द्वितीय ऑडिशन आज लंका स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया

रोहित  सेठ 

वाराणसी।Sv इवेंट द्वारा आयोजित Mr.Miss ,&Mrs वाराणसी 2023 का द्वितीय ऑडिशन आज लंका स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया, जिसमें वाराणसी के साथ-साथ पटना आरा एवं अन्य शहरों से लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया यह आयोजन तीन राउंड का था जिसमें प्रथम वाक राउंड, द्वितीय व अन्य टैलेंट राउंड हुआ सभी प्रतिभागियों ने काफी अच्छा प्रतिभाग किया ।
जज के तौर पर मुख्य रूप से हेमंत सिंघल, शालिनी सिंह, वर्तिका जायसवाल, अभिषेक बंका, हरीश रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष