पेराम्बूर कैरेज कारखाने में दक्षिण रेलवे मजदूर यूनियन(SRMU) संबद्ध AIRF के गुंडागर्दी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
पेराम्बूर कैरेज कारखाने में दक्षिण रेलवे मजदूर यूनियन(SRMU) संबद्ध AIRF के गुंडागर्दी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन "
दक्षिण रेलवे के पेराम्बूर कारखाने में बायोमैट्रिक अटेंडेंस के समर्थन करने ,मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली करने एवं कार्य न करने के खिलाफ आवाज उठाने पर SRMU के गुंडों द्वारा ड्यूटी के दौरान भारतीय मजदूर संघ/भारतीय रेलवे मजदूर संघ से संबद्ध दक्षिण रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल उपाध्यक्ष एवं कैरेज कारखाना पेरंबूर के शाखा सचिव पर 6 मई 2023 को ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला किया गया । जिसमें प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने एवं CWM के उपेक्षात्मक रवैया के खिलाफ "भारतीय रेलवे मजदूर संघ "के आह्वान पर पूरे भारतीय रेल पर दिनांक 9 एवं 10 मई को सभी महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रेल मंत्री एवं CEO रेलवे बोर्ड को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया ।इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे पर पूर्वोत्तर रेलवे के जोनल मुख्यालय ,गोरखपुर में महामंत्री श्री बजरंगी दुबे के नेतृत्व में ,वाराणसी मंडल पर जोनल अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में ,इज्जतनगर मंडल में मंडल मंत्री श्री जे एस भदौरिया के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया तथा आह्वान किया गया कि दोषियों पर जब तक उचित कार्यवाही नहीं होती तब तक विरोध का क्रम जारी रहेगा । मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को जोनल अध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ भारतीय मजदूर संघ , उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री विशेश्वर राय , मंडल मंत्री श्री हरिनारायण शर्मा , संगठन मंत्री श्री विकास केशरी, श्री डीके शर्मा,युगेश मल, आशुतोष दुबे,सुरेंद्र यादव एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सौंप कर विरोध जताया। साथ ही रेलवे में मान्यता प्राप्त संगठनों द्वारा सरकारी गठजोड़ के साथ कर्मचारियों का शोषण एवं उनके विरुद्ध आवाज उठाने पर उनके साथ अप्रत्याशित घटना की भर्त्सना की गई ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें