संपर्क स्मार्ट शाला प्रोग्राम का दो दिवसीय प्रशिक्षण BRC काशीविद्यापीठ में संपन्न हुआ
संपर्क स्मार्ट शाला प्रोग्राम का दो दिवसीय प्रशिक्षण BRC काशीविद्यापीठ में संपन्न हुआ
रोहित सेठ
ब्लॉक काशीविद्यापीठ के सभी परिषदीय प्राइमरी, कंपोजिट विद्यालय के बच्चों का लर्निंग आउटकम बढ़ाने हेतु ,संपर्क फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट टीवी सेट,संपर्क कंटेंट डिवाइस ,मैथ और इंग्लिश टी एल एम किट संचालन हेतु प्रशिक्षण बीआरसी केसरी पुर में आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम बीएसए वाराणसी, डॉ अरविंद पाठक ,खंड शिक्षा अधिकारी काशीविद्यापीठ, प्रदीप मिश्रा ,संपर्क फाउंडेशन के स्टेट हेड अमित कुमार के निर्देशन में किया गया ,संदर्भदाता पुनीत सिंह एवं आकाशदीप द्वारा टी एल एम किट तथा स्मार्ट टीवी डिवाइस का बखूबी प्रशिक्षण दिया गया,।यह प्रोग्राम काशी
विद्यापीठ के सभी 92 बेसिक स्कूल में चलाया जा रहा स्मार्ट टीवी सेट पहले ही वितरित किये जा चुके है यह प्रशिक्षण 10 मई से 18 मई 2023 तक आयोजित था। अंतिम बैच का समापन खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मनोज कुमार ,अमित कुमार ,पुनीत सिंह,आकाशदीप, अतुल कुमार तिवारी,अमृता सिंह, माध्वी श्रीवास्तव,ऋचा चित्रांशी,आभा पाल,नीलम राय,रूचि सिंह, अर्चना यादव,रुजवान अहमद,मो.जफर, आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें