पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी ने बनारस में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तैयारियों का लिया जायजा
पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी ने बनारस में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तैयारियों का लिया जायजा
रोहित सेठ की खास रिपोर्ट
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से भ्रमण कर बनारस में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया तथा बीएचयू परिसर स्थित आयोजन स्थलों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारीदय द्वारा परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम, क्रीड़ा मैदान, गेस्ट हाउस आदि का निरीक्षण किया गया तथा उक्त के संबंध में उचित दिशानिर्देश दिए गये।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत बनारस में दो खेलों का आयोजन होना है। जिसमें 26 से 29 मई तक कुश्ती तथा 1 से 3 जून तक योगासन का आयोजन होना है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन लखनऊ में होना है, जबकि समापन कार्यक्रम बनारस में 3 जून को होना है। बनारस में आयोजित होने वाले खेलों में कुल 240 प्रतिभागियों को भाग लेना है जिनके ठहरने की व्यवस्था परिसर के होस्टलों व गेस्ट हाउस में होनी है। जिलाधिकारी द्वारा आयोजन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों तथा अधिकारियों के ठहरने, खाने-पीने की उचित व्यवस्था करने, कार्यक्रम के रोस्टर बनाने, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट आदि जगहों पर खिलाड़ियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क बनाने, खिलाड़ियों के स्वागत करने आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर के पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ इत्यादि सभी किए जाने का निर्देश दिया
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आयोजन के दौरान कैटरिंग, ट्राफिक, मेडिकल के संबंध में उचित व्यवस्था करने तथा सप्लाई, परिवहन तथा स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी तय करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें