कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पटेल ने खेवसीपुर गांव में पानी टंकी का किया निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पटेल ने खेवसीपुर गांव में पानी टंकी का किया निरीक्षण*

रोहित सेठ की खास रिपोर्ट 

*गांव में जल्द से जल्द पाइप लाइन बिछाने का दिया निर्देश*

      वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विकास खण्ड अराजीलाइन के खेवसीपुर गांव में "हर घर जल-हर घर नल" योजना के अंतर्गत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल के बगैर जीवन का कल्पना नही किया जा सकता। प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को उसकी जरूरत के मुताबिक शुद्ध पेयजल मिले, सरकार इसे सुनिश्चित करा रही है। उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना की गति को तेज किया गया है। 
     उन्होंने खेवशीपुर गांव में बनी पानी टंकी का भी निरीक्षण किया और वहा के कर्मचारियों से मिले। जिसके दौरान गांव की महिलाओं ने पानी निकासी की समस्या के बारे में मंत्री को अवगत कराया और कहा कि अभी जल निगम का पाइप लाइन कुछ जगहों पर नही पहुचा है जिसे बनवाने की मंत्री से मांग किया। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया कि गांव में जल्द से जल्द सभी जगहों पर जल निगम का पाइप लाइन लगा दिया जाएगा और जल्द ही सीवर की पाइप लाइन भी लग जाएगा। 
     कार्यक्रम में मुख्य रूप से  एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार पटेल, दीपक पटेल,संजय सिंह, प्रियंका देवी,रवि कुमार पटेल, संदीप कुमार,सुजीत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष