हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मिले - डॉक्टर गीता रानी
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय को जान से मारने की धमकी मिली है । इस धमकी के मद्दे नज़र आरोपी अशोक शर्मा के विरुद्ध मुंबई पुलिस ने आई पी सी की धारा 386 , 504 , 506 पार्ट 2 , 34 और 20 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदीp ने आरोपी अशोक शर्मा से नितिन उपाध्याय की जान को खतरा होने की आशंका व्यक्त करते हुए नितिन उपाध्याय को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की । pउन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान की कमान संभालने के बाद से अशोक शर्मा नामक आरोपी नितिन उपाध्याय को परेशान करता रहा है । अब तो वो फोन पर सीधे जान से मारने की धमकी दे रहा है । हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने कहा कि आश्चर्य का विषय है कि अपनी जान को जोखिम के डालकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व कर रहे नितिन उपाध्याय को शासन प्रशासन आज तक सुरक्षा उपलब्ध करवाने में विफल रहा है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा का हिन्दू राष्ट्र निर्माण आंदोलन जेहादियों , अलगाववादियों और आतंकवादियों की आंखों में खटक रहा है । हस्ताक्षर अभियान से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ता उनके निशाने पर हैं । उन्होंने कहा कि नितिन उपाध्याय को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मिलनी चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें