*श्री प्रियास सलोन का हुआ भव्य उद्घाटन*रोहित सेठ आज सिगरा स्थित श्री प्रियास सलोन ब्यूटी लाउंज का उद्घाटन शहर की तीन प्रमुख सेलिब्रिटी श्रीमति पूजा मधोक, श्रीमती पूजा दीक्षित और श्रीमती मीना त्रिवेदी के हाथो से रिबन काट कर किया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों ने क्रमशः नए ब्यूटी लाउंज के एंबियंस की खूब प्रशंसा की और श्रीमती पूजा मधोक ने बताया की वाराणसी में सभी सुविधाओं से सुसज्जित ये पार्लर महिलाओं को अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से अवश्य आकर्षित करेगा। ब्यूटी लाउंज की अधिष्ठाता श्रीमती प्रिया मिश्रा ने भी बताया की सारे स्टाफ बड़े कुशल प्रशिक्षित है और स्किन, ब्यूटी व हेयर सर्विसेज में एक्सपर्ट है। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में सम्मिलित श्रीमती मोनिका, प्रतिभा मिश्रा, संज्ञा सिंह, दिव्या त्रिपाठी, पुष्पा मिश्रा, अंजली चंगरानी, रिया त्रिपाठी, माधुरी दुबे, इशिका, नीतू विश्वकर्मा, सरोज शुक्ला, नमिता कुशवाहा, स्वाति मिश्रा, ऋचा मिश्रा आदि लोगो का स्वागत अभिन्नदन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में परिवार के संग उपस्थित हुए रविन्द्र मिश्र, डॉ सचिन मिश्र, कुशाग्र मिश्र, कनिष्क मिश्र, नृपेंद्र मिश्र, अरविंद, अजय, विजेता ने सबका अभिवादन कर धन्यवाद और साधुवाद अर्पित किया।

श्री प्रियास सलोन का हुआ भव्य उद्घाटन*

रोहित सेठ 


आज सिगरा स्थित श्री प्रियास सलोन ब्यूटी लाउंज का उद्घाटन शहर की तीन प्रमुख सेलिब्रिटी श्रीमति पूजा मधोक, श्रीमती पूजा दीक्षित और श्रीमती मीना त्रिवेदी के हाथो से रिबन काट कर किया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों ने क्रमशः नए ब्यूटी लाउंज के एंबियंस की खूब प्रशंसा की और श्रीमती पूजा मधोक ने बताया की वाराणसी में सभी सुविधाओं से सुसज्जित ये पार्लर महिलाओं को अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से अवश्य आकर्षित करेगा। ब्यूटी लाउंज की अधिष्ठाता श्रीमती प्रिया मिश्रा ने भी बताया की सारे स्टाफ बड़े कुशल प्रशिक्षित है और स्किन, ब्यूटी व हेयर सर्विसेज में एक्सपर्ट है। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में सम्मिलित श्रीमती मोनिका, प्रतिभा मिश्रा, संज्ञा सिंह, दिव्या त्रिपाठी, पुष्पा मिश्रा, अंजली चंगरानी, रिया त्रिपाठी, माधुरी दुबे, इशिका, नीतू विश्वकर्मा, सरोज शुक्ला, नमिता कुशवाहा, स्वाति मिश्रा, ऋचा मिश्रा आदि लोगो का स्वागत अभिन्नदन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में परिवार के संग उपस्थित हुए रविन्द्र मिश्र, डॉ सचिन मिश्र, कुशाग्र मिश्र, कनिष्क मिश्र, नृपेंद्र मिश्र, अरविंद, अजय, विजेता ने सबका अभिवादन कर धन्यवाद और साधुवाद अर्पित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और शिक्षक प्रदीप वर्मा को मिला "गोल्डन गाला 2025" पुरस्कार