ऑडिट ट्रेल और सिस्टम्स ऑडिट” पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ संपन्न

ऑडिट ट्रेल और सिस्टम्स ऑडिट” पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ संपन्न 

रोहित सेठ की खास रिपोर्ट 

दी  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  चार्टर्ड  एकाउंटेंट्स  ऑफ़   इंडिया  की  वाराणसी  शाखा  द्धारा कल दिनांक- २७.०५.२०२३ दिन शनिवार को ०३:०० बजे से  विषय "ऑडिट ट्रेल और सिस्टम्स ऑडिट” पर एक सेमिनार का आयोजन होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल मलदहिया वाराणसी में किया गया I
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नई दिल्ली से आये  हुए सीए. कमल गर्ग रहे I  
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए.अनिल कुमार अग्रवाल ने स्वागत भाषण  द्धारा  किया  |  
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए.प्यारे कृष्ण अग्रवाल ने एवं कायर्कर्म का संचालन सीए. शिवांगी सिंह ने किया I
इस कार्यक्रम में वक्ता ने बताया  कि ऑडिट ट्रेल का उद्देश्य कंपनियों को वित्तीय और परिचालन गतिविधियों मे पार्दर्शिता और जवाबदेही निर्धारित करना है l 
ऑडिट ट्रेल की अवश्यकता अच्छे कार्पोरेट गवर्नेंस को बढ़ावा देने मे भी मदद करती है l ऑडिट ट्रेल की यह अवश्यकता 1 अप्रैल 2023 से लागू है कंपनियों द्वारा ऑडिट ट्रेल का उचित रखरखाव न होना धारा 128 का उल्लेख होता है l जिसमें 5 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है l

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा कोषाध्यक्ष सीए. वैभव मेहरोत्रा ने किया I
इस कायर्कर्म में शाखा सचिव सीए नीरज कुमार सिंह, शाखा उपाध्यक्छ सीए.सौरभ कुमार शर्मा, शाखा कार्यकारणी सदस्य सीए. सोम दत्त रघु, सीए रवि कुमार सिंह, सीए बृजेश जयसवाल, सीए कमलेश अग्रवाल, सीए विजय प्रकाश, सीए सुदेशना बसु, सीए मनोज अग्रवाल, सीए विष्णु अग्रवाल,  सीए जमुना शुक्ला, सीए रश्मि केसरवानी, सीए रविन्द्र मोदी, सीए वी डी दुबे, सीए जी डी दुबे, सीए कौशल पांडे, सीए आलोक शिवाजी, सीए मनोज निगम, सीए मोहित अग्रवाल, सीए शिव केशरी, सीए आकाश चौरसिया, सीए ईशा सिंह आदि लोगो की उपस्थिति रही |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष