बिजली को ले कर बुनकर एकता जागरूक मंच के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

बिजली को ले कर बुनकर एकता जागरूक मंच के  पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में ज्ञापन सौंपा 

रोहित सेठ 

वाराणसी आज बुनकरों की फ्लैट रेट बिजली को ले कर बुनकर एकता जागरूक मंच के  पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में जा कर माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम एक पत्र कार्यालय में दे कर मा0 प्रधान मंत्री जी को भेजने के लिए हम बुनकरों ने दिया । इस मौके पर कार्यालय हेड पाठक जी ने कहा की बुनकरों की ये फ्लैट फ्लैट रेट बिजली की रेट कम करने की मांग को मा0 प्रधान मंत्री जी को भेज दिया जायेगा । इस मौके पर बुनकर एकता जागरूक मंच के सचिव हाजी ओकास अंसारी ने बताया की पूरे उत्तर प्रदेश का बुनकर समाज बिजली की बढ़ी हुई फ्लैट रेट की जो नई शासना आदेश आया है उसे डर और सहम गया है मंदी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है पावरलूम चल नही रहे है और जहा प्रति लूम 75/ रुपए के हिसाब से  बिजली का बिल जमा करना पड़ता था वो बढ़ा कर सरकार ने 400/ रुपए साथ में टैक्स अलग से और इतना पैसा बुनकर दे ही नही पाएगा जब की म0 मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ महाराज जी ने कहा था की बुनकरों को जो 2006 से फ्लैट रेट बिजली मिल रही थी हमारी सरकार उससे सस्ती और अच्छी बिजली बुनकरों को देगी पर न जाने क्यू फ्लैट रेट इतना ज्यादा बढ़ गया। जब की किसानों की तर्ज पर बुनकरों को बिजली में सब्सिडी के तहत ही फ्लैट रेट बिजली मिल रही थी और अब तो किसान भाईयो को सिंचाई के लिए फ्री बिजली मिल रही है।  और हम बुनकरों को कई गुना ज्यादा बिजली का बिल देना पड़ रहा है अगर यही हाल रहा तो सारे पावरलूम बंद हो जाएंगे सारे बुनकर जिसमे हिंदू भाई और मुस्लिम भाइयों की बराबर की भागीदारी है सब बेरोजगार हो जायेंगे ।   इस लिए हम सब बुनकरों ने मा0 प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी से गुहार लगाई है की बिजली की जो नई फ्लैट रेट का शासना आदेश आया है उसे रद्द कर वही पुरानी 2006 की फ्लैट रेट व्यवस्था को लागू कराए पूरा बुनकर समाज प्रधान मंत्री जी का का ऋणी रहेगा । इस मौके पर बिस्मिल्ला अंसारी ने कहा की बढ़ी हुई रेट की वसूली IDH कज्जाकपुरा फीडर के अधिकारी और कर्मचारी जबरन वसूली कर रहे है एक महीना भी नही बीत रहा है बुनकरों की बिजली काट दे रहे है और जब बुनकर बिजली विभाग में जाता है पूछने के लिए तो ये लोग बुनकरों को डरा कर अवैध वसूली कर के उनका  शोषण कर रहे है बुनकर समाज कम पढ़ लिखा है जिसका फायदा ये अधिकारी उठा कर बुनकरों को प्रताड़ित कर रहे है । इस वक्त बुनकर बहुत ही गंभीर दौर से गुजर रहा है रोज बुनकरों का पलायन हो रहा है कारोबार खत्म हो गया है अब बनारस में कोई बुनकर रुकना नही चाह रहा है । आज इस मौके पर मौजूद । हाजी ओकास अंसारी । इदरीस अंसारी । अब्दुल रब अंसारी । बिस्मिल्ला अंसारी । जमाल । लालू । यासीन । लड्डू । आदि लोग मौजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष