डा,मोहित कौशिक नेAIIMS (INICET2023) की परीक्षा में ALL Lndia Level पर 12 वा स्थानतथा उत्तरप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा गया कीर्तिमान
डा,मोहित कौशिक नेAIIMS (INICET2023) की परीक्षा में ALL Lndia Level पर 12 वा स्थान
तथा उत्तरप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा गया कीर्तिमान
रोहित सेठ की खास रिपोर्ट
डॉ. मोहित कौशिक ने इसी वर्ष मार्च में आईएमएस बीएचयू से एमबीबीएस किया है जो कि अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मेडिकल कालेजो में से एक है। डॉ. मोहित काशिक पॉपुलर अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ए.के.. कौशिक एवं एमडी डॉ. किरन कौशिक के सुपुत्र हैं उनके माता पिता ने 29 वर्ष पूर्व पॉपुलर हॉस्पिटल की स्थापना की थी जो यात्रा 1994 में शहर के निवासियों के उपचार हेतु प्रारंभ की गई थी, आज पूर्वाचल के सभी जिलों तथा बिहार, झारखंड एवं मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के रोगियों को इलाज अत्याधुनिक तकनकी एवं विभिन्न स्पेशियलिटी एवं सुपर स्पेशियलिटी में उपलब्ध चिकित्सकों के द्वारा कर रहा है। इसी श्रृंखला में अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ए.के. कौशिक एवं एमडी डॉ. किरन कौशिक के सुपुत्र डॉ. मोहित
कौशिक ने एम्स परीक्षा में 12वां स्थान कर युवाओं को नया संदेश दिया है तथा पूरे परिवार को गौरवान्वित किया
है। इस उपलक्ष्य में डॉ. मोहित कौशिक के विचारों को जानने के लिए कि यह किस प्रकार पॉपुलर हॉस्पिटल में पूर्वांचल एवं उत्तरप्रदेश के लोगों को उपचार है व सुविधा प्रदान करेंगे और उनके विचार क्या है, इस बारे में जानने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिरान उन्होंने संवाददाताओं से अपने विचार साझे किए और बताया कि ये उनका सपना था कि में एम्स दिल्ली से पीजी कोर्स करूँ (जहां के उनके भाई अक्षत कौशिक पहले से ही एमबीबीएस कर रहे हैं क्योंकि सन सनी इस बात को जानते हैं कि भारत में कोविड जसी आधुनिक बीमारी के साथ-साथ अन्य बीमारियों से संबंधित पूर्व निर्धारित मानकों की रचना एम्स दिल्ली में ही की जाती है। इसके साथ-साथ अगर मुझे कभी चिकित्सा की जरूरत हो तो मेरे मन में एम्स दिल्ली का नाम ही आयेगा लेकिन मैं इतना सक्षम होते हुए भी वहां नहीं जा सकता। अतः एम्स दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर पॉपुलर हॉस्पिटल में अपने शहर एवं सीमावर्ती राज्यों के लोगों का इलाज
करना चाहता हूं। अपनी एम्स परीक्षा पहली ही बार में उत्तीण करने का श्रेय अपने माता पिता, अध्यापकों,
संस्थान तथा शहर के लोगों को दिया। उन्होंने बताया कि हमारे इर्द-गिर्द कम से कम 5-6 व्यक्ति होते हैं (हमारे
माता-पिता, भाई-बहन आदि) जिनके अनुसार हम अपने अंदर गुणों को विकसित करना चाहते हैं, इसके लिए
अधिकतम समय उनके साथ व्यतीत करना चाहिए।
डॉ. मोहित कौशिक ने बताया कि मैं और मेरे भाई डॉ. अक्षत कौशिक का ये मानना है कि अगर वो चाहते तो हमारे पास विकल्प था कि अमेरिका, लंदन आदि शहरों में जाकर सेटल हो सकते थे। लेकिन हम इसी शहर में पले बढ़े है और इस शहर की समस्याओं का अवलोकन नजदीकी के साथ किया है। अतः यहां रहकर उन समस्याओं को निपटाने में मील का पत्थर साबित होना चाहते हैं और पॉपुलर हॉस्पिटल के माध्यम से एक अच्छा प्रभाव डालन चाहते हैं। पॉपुलर हॉस्पिटल हमेशा से नवीनतम तकनीकी के द्वारा तथा विशेषज्ञता वाले विभागों के माध्यम से उचित दर पर सही इलाज करता रहा है।
अंत में पॉपुलर ग्रुप के सीईओ डॉ. कुलश्रेष्ठ ने समस्त संवाददाताओं एवं अतिथियों का धन्यवाद किया औ विश्वास दिलाया कि पॉपुलर हॉस्पिटल भविष्य में भी इसी प्रकार आने वाले रोगियों का अत्याधुनिक तकनीकी इलाज करता रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें