इलाहाबाद बैंक रिटायरीज एसोसिएशन की वाराणसी इकाई का चतुर्थ 'त्रैवार्षिक अधिवेशन' होटल वरुणा, सिगरा- वाराणसी के सभागार में संपन्न हुआरोहित सेठ आज दि. 7 मई 2023 को इलाहाबाद बैंक रिटायरीज एसोसिएशन की वाराणसी इकाई का चतुर्थ 'त्रैवार्षिक अधिवेशन' होटल वरुणा, सिगरा- वाराणसी के सभागार में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि श्री राजेश जी, मंडल प्रमुख, इंडियन बैंक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बैंकिंग इण्डस्ट्री के समक्ष वर्तमान चुनौतियों एवं बैंक की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि भारतीय बैंक की स्थिति मजबूत एवं स्थिर है। इंडियन बैंक के सभी मानको में प्रगति के बारे मे बताया और इस समय शाक्तिशाली वैक में शामिल है। श्री आर बी चौबे- पूर्व कर्मकार निर्देशक ने ट्रेड यूनियन की वर्तमान स्थिति, चुनौतियां एवं रिटायरीज मांगों के प्रति इंडियन बैंक एसोसिएशन एवं सरकार के रवैये के वारे में विस्तार से बताया.संगठन के सचिव श्री राधे श्याम मिश्र ने बैंक कर्मचारियों की फैमिली पेंशन को बढ़ाकर 30% करने एवं 1986 के पूर्व रिटायरीज के एक्सग्रेशिया को 10000 - तक किए जाने हेतु केन्द्रीय वित्त मंत्री को जहां एक तरफ धन्यवाद दिया वहीं 30 वर्षो से बैंक रिटायरीज की पेंशन अपडेशन (रिवीजन) को लंबित रखने के विरोध में AIBRF के जारी किए गए आंदोलन के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी| सरकारी कर्मचारियों को दी जानेवाली पेंशन तथा बैंककर्मी को दी जाने वाली पेंशन सुविधाओं में जमीनी अंतर है। हर पे कमीशन पर कर्मचारियों की पेंशन और वेतन में एक साथ वृद्धि की जाती है। जबकि बैंककर्मियों की पेंशन कभी नहीं बढ़ती। इस विसंगति को दूर करने के लिए रिटाइरीज संगठन हर सांसद को अपना प्रतिवेदन आगामी दिनों में दिया जाएगा। रिटायरीज साथियों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम जो उन्हें स्वयं वहन करना होता है उसमें 2015 से अब तक दस गुना वृद्धि हो चुकी है जिसके विरोध में केन्द्रीय श्रम आयुक्त में विवाद दाखिल किया गया है।इस अवसर पर सर्वश्री वासुदेव उबेराय, राजेन्द्र सिंह, नवीन श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश, आर सी यादव, जे पी सिंह, बी बी लाल, कमलेश्वर त्रिपाठी, राघवेन्द्र चतुर्वेदी आदि ने विचार व्यक्त किया। स्वागत श्री अनिल पाण्डेय ने किया और धन्यवाद पवन कपूर ने दिया ।इस अवसर पर संपन्न चुनाव में निम्न पदादाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गये।चैयरमैन- श्री वासुदेव उबेरायअध्यक्ष - श्री राजेन्द्र सिंह सचिव- श्री राधेश्याम मिश्र उपाध्यक्ष- श्री अशोक कुमार सिंह, आर सी यादव, ज्ञान प्रकाश कोषाध्यक्ष- राम सिद्धि रामसंयुक्त मंत्री- श्री अनिल कुमार पाण्डेय, श्री शिव प्रसाद

इलाहाबाद बैंक रिटायरीज एसोसिएशन की वाराणसी इकाई का चतुर्थ 'त्रैवार्षिक अधिवेशन' होटल वरुणा, सिगरा- वाराणसी के सभागार में संपन्न हुआ

रोहित सेठ 

आज दि. 7 मई 2023 को इलाहाबाद बैंक रिटायरीज एसोसिएशन की वाराणसी इकाई का चतुर्थ 'त्रैवार्षिक अधिवेशन' होटल वरुणा, सिगरा- वाराणसी के सभागार में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि श्री राजेश जी, मंडल प्रमुख, इंडियन बैंक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बैंकिंग इण्डस्ट्री के समक्ष वर्तमान चुनौतियों एवं बैंक की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि भारतीय बैंक की स्थिति मजबूत एवं स्थिर है। इंडियन बैंक के सभी मानको में प्रगति के बारे मे बताया और इस समय शाक्तिशाली वैक में शामिल है। श्री आर बी चौबे- पूर्व कर्मकार निर्देशक ने ट्रेड यूनियन की वर्तमान स्थिति, चुनौतियां एवं रिटायरीज मांगों के प्रति इंडियन बैंक एसोसिएशन एवं सरकार के रवैये के वारे में विस्तार से बताया.
संगठन के सचिव श्री राधे श्याम मिश्र ने बैंक कर्मचारियों की फैमिली पेंशन को बढ़ाकर 30% करने एवं 1986 के पूर्व रिटायरीज के एक्सग्रेशिया को 10000 - तक किए जाने हेतु केन्द्रीय वित्त मंत्री को जहां एक तरफ धन्यवाद दिया वहीं 30 वर्षो से बैंक रिटायरीज की पेंशन अपडेशन (रिवीजन) को लंबित रखने के विरोध में AIBRF के जारी किए गए आंदोलन के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी| सरकारी कर्मचारियों को दी जानेवाली पेंशन तथा बैंककर्मी को दी जाने वाली पेंशन सुविधाओं में जमीनी अंतर है। हर पे कमीशन पर कर्मचारियों की पेंशन और वेतन में एक साथ वृद्धि की जाती है। जबकि बैंककर्मियों की पेंशन कभी नहीं बढ़ती। इस विसंगति को दूर करने के लिए रिटाइरीज संगठन हर सांसद को अपना प्रतिवेदन आगामी दिनों में दिया जाएगा। रिटायरीज साथियों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम जो उन्हें स्वयं वहन करना होता है उसमें 2015 से अब तक दस गुना वृद्धि हो चुकी है जिसके विरोध में केन्द्रीय श्रम आयुक्त में विवाद दाखिल किया गया है।

इस अवसर पर सर्वश्री वासुदेव उबेराय, राजेन्द्र सिंह, नवीन श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश, आर सी यादव, जे पी सिंह, बी बी लाल, कमलेश्वर त्रिपाठी, राघवेन्द्र चतुर्वेदी आदि ने विचार व्यक्त किया। स्वागत श्री अनिल पाण्डेय ने किया और धन्यवाद पवन कपूर ने दिया ।
इस अवसर पर संपन्न चुनाव में निम्न पदादाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गये।
चैयरमैन- श्री वासुदेव उबेराय
अध्यक्ष - श्री राजेन्द्र सिंह 
सचिव- श्री राधेश्याम मिश्र 
उपाध्यक्ष- श्री अशोक कुमार सिंह, आर सी यादव, ज्ञान प्रकाश 
कोषाध्यक्ष- राम सिद्धि राम
संयुक्त मंत्री- श्री अनिल कुमार पाण्डेय, श्री शिव प्रसाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष