4G सेचुरेशन परियोजना का शुभारंभ

4G सेचुरेशन परियोजना का शुभारंभ

रोहित सेठ की खास रिपोर्ट 

4G सेचुरेशन परियोजना दूर-दराज क्षेत्र के निवासियों तक डिजिटल संपर्क की सुविधा के सृजन तथा डिजिटल डिवाइड गैप को 500 दिनों में समाप्त करने के लिये माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा परिकल्पित यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना न केवल दूर-दराज इलाकों में रहने वाले नागरिकों को मुख्य धारा में शामिल करने एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक होगी अपितु इससे इ-गवर्नेन्स एवं सुविधाओं आदि सहित अन्य नागरिक केन्द्रित योजनाओं को सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने में प्रभावी होगी। उक्त मोबाइल टावर निर्माण से स्थानीय जनता को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा एवं क्षेत्र का विकास होगा। वाराणसी बिजनेस एरिया के अन्तर्गत चन्दौली गाजीपुर, मिर्जापुर, सन्त रविदास नगर सोनभद्र एवं वाराणसी जिले के दूर-दराज के 65 गांवों को 4G सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत 49 नये टावरों से तथा पहले से मौजूद 7 टावरों को अपग्रेड कर 4G सेवा प्रदान की जायेगी।

बीबीजी प्रणाली जो डीटीएच एंटीना का उपयोग करके उपग्रह से लाइव टेलीविजन सामग्री प्राप्त करती है। और इसे वाई-फाई, वायरलेस लेन (WI-FEWLAN) तकनीकी के माध्यम से पोर्टेबल उपकरण जैसे स्मार्ट फोन, टेबलेट व लैपटाप को वितरित करती है। उपयोगकर्ता बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर या प्लगइन (plugin) ऐप के सभी सामग्री को निःशुल्क देख सकता है। वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक में 150 से ज्यादा परिवार बीबीजी तकनीकी से उपलब्ध कराये जा रहे इण्टरनेट सेवाओं का पिछले 2 महीने से लाभ उठा रहे हैं।

आज दिनांक 20-05-2023 को अपराहन 15.00 बजे वाराणसी स्थित होटल रमाडा प्लाजा में आयोजित समारोह में माननीय संचार राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री देवसिंह चौहान जी के द्वारा 4G सेचुरेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिर्जापुर जिले के बबुरा रघुनाथ सिंह तथा सोनभद्र जिले के चौरा, मड़पा एवं देवहार ग्राम स्थापित होने वाले 4G मोबाइल टावर का शिलान्यास किया गया तथा माननीय मंत्री जी द्वारा ब्राडबैण्ड गेटवे का भी शुभारम्भ किया गया। समारोह में माननीया वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार, श्रीमती अनुप्रिया पटेल, माननीया विधायक छानवे, श्रीमती रिंकी कोल, माननीय विधायक नगवा राबर्टसगंज, श्री भूपेश चौबे, अपर महानिदेशक, दूरसंचार विभाग श्री के ऍम. श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सी-डॉट डॉ पंकज कुमार दलेला, मुख्य महाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश (पूर्वी) श्री राजीव जौहरी, प्रधान महाप्रबंधक (मोबाइल सेवाएं) परिमण्डल, लखनऊ श्री अरुण कुमार गर्ग, प्रधान महाप्रबन्धक (एनडब्लओ सीएफए) परिमण्डल लखनऊ श्री बाबू राम एवं महाप्रबंधक दूरसंचार बिजनेस एरिया वाराणसी श्री अनिल कुमार गुप्ता अशोक कुमार मिश्रा टीऐसी मेंबर दूरसंचार की गरिमामय उपस्थिति रहीं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष