पूर्वांचल का सबसे बड़ा समरफेस्ट का आयोजन 28 मई को लखनिया दरी एक्वा जंगल वाटर पार्क पे होगा

पूर्वांचल का सबसे बड़ा समरफेस्ट का आयोजन 28 मई को लखनिया दरी एक्वा जंगल वाटर पार्क पे होगा 

रोहित सेठ 

वाराणसी। पूर्वांचल का सबसे बड़ा समरफेस्ट का आयोजन 28 मई को लखनिया दरी एक्वा जंगल वाटर पार्क में होने जा रहा है। समरफेस्ट में हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी और मशहूर डीजे एमिली विल्सन अपना जलवा बिखेरेंगीं। 28 मई दिन रविवार की दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक एक बार जंगल वाटर पार्क में आयोजन होगा। जिसके लिए वाराणसी में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। आयोजकों के अनुसार पूर्वांचल में पहली बार सपना चौधरी और डीजे एमिली विलियम्स एक साथ शो करने वाली है। ऐसे में बड़ी संख्या में इनके चहेते कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का पंजीकरण वाराणसी के अस्सी - लंका मार्ग कुबाना हाइट के अलावा भेलूपुर के जलसंस्थान के पास द क्वाइन कप कैफे और सिगरा स्थित मटन - बाटी रेस्टोरेंट में संपर्क कर सकते है। कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए https://allevents.in/varanasi/purvanchal-biggest-summer-fest-2023/80002186927232?ref=smdl पर संपर्क कर सकते है। आयोजकों के अनुसार पंजीकरण शुल्क युवक के लिए 999 और युवतियों के लिए 800 रखा गया है, यदि कपल कार्यक्रम में आते है तो उनका 1800 रुपए में पंजीकरण होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष