आधारशिला 2023 में शहर के सिविल अभियन्ताओं का संकल्प 'जनमानस को सस्ता, सुदृण एवं सुरक्षित भवन निर्माण उपलब्ध हो '

आधारशिला 2023 में शहर के सिविल अभियन्ताओं का संकल्प 'जनमानस को सस्ता, सुदृण एवं सुरक्षित भवन निर्माण उपलब्ध हो '

रोहित सेठ की खास रिपोर्ट 

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एसोसियेशन आफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स वाराणसी इकाई के स्थापना दिवस का 20वाँ वर्षगांठ आधारशिला-2023

दिनांक 18 मई 2023 को स्थानीय सूर्या होटल, कैन्ट, वाराणसी में सम्पन्न हुआ।

आज प्रातः संस्था की बैठक की गई जिसमें संस्था के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर जनमानस को सस्ता, सुदृण एवं सुरक्षित भवन निर्माण उपलब्ध कराने हेतु सदस्यों को
संकल्पित कराया गया साथ ही 'सेव गंगा-सेव वाटर' थीम निर्धारित किया गया।

सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ एसोसियेशन के अध्यक्ष इञ्जी० राकेश शुक्ला सपत्नीक द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात प्रबन्धकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा केक काट कर वर्षगाँठ मनाया गया। इसीक्रम में गणेश वन्दना के बाद संस्था के अभियन्ता सदस्यो एवं उनके पत्नी व बच्चों के द्वारा गीत, संगीत व नृत्य पेश किया गया।

Er. Ravi Prakash Patel इस रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मुम्बई से पधारे प्रख्यात बॉलीवुड पार्श्व गायक Er. Shivcharan Singh श्री विपिन सचदेवा रहे जिन्होंने लगभग तीन घण्टे तक हिन्दी फिल्मो के अपने गाये गीत फिल्म सनम बेवफा का गीत-बे इरादा नजर मिल गई तो फिल्म साथी से- याराना यार का न कभी छूटेगा इत्यादि की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। एसोसियेशन के सभी सदस्यगण व शहर के अन्य सम्मानित वास्तुविद पदाधिकारियों की सपरिवार उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से वाराणसी, मीरजापुर, जौनपुर, राबर्टसगंज के परामर्शदाता अभियन्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ई. संजय सिंह द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष