*वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके का मुआयना करें और चिन्हित कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करायें- एस. राजलिंगम*रोहित सेठ *पूरे वाराणसी शहर को फेस लिफ्ट करना है - जिलाधिकारी*जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज जिला राइफल क्लब में जी-20 से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जो भी समितियां बनी हैं उनकी जिम्मेदारी है कि वे आवंटित स्ट्रीट्स और चौराहों के सुन्दरीकरण के कार्यों को गम्भीरता से मौका मुआयना करते हुए पूरा करायें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी कम से कम एक बार रात में और एक बार दिन में अवश्य जाकर देखें कि कहां पर लाइटिंग हुई है कहां पर नहीं और सड़कों के दोनों ओर की नाली, पटरियां, डिवाइडर, वाटर लागिंग स्थान, चौराहों के सुन्दरीकरण, फसाड लाइटिंग आदि सब कुछ चिन्हित करते हुए उसे सुन्दर तरीके से निर्माण करायें। रोड पर सामने दिखने वाले जीर्ण-शीर्ण मकानों को भी चिन्हित करके तहसील की मदद से कार्यवाही करके नगर निगम के द्वारा उसे गिरा कर साफ-सुथरा कराया जाये। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि कार्यों से सम्बन्धित फोटोग्राफ, मीटिंग करके कराये गये कार्यों का सही डाटा प्रस्तुत करें। प्रत्येक सप्ताह मीटिंग में कराये गये कार्यों के विवरण और फोटोग्राफ व पीपीटी के साथ टीमें अपना अपना प्रस्तुतीकरण करें। इस माह में सभी कार्य शत प्रतिशत प्रत्येक दशा में पूर्ण किये जायें।

वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके का मुआयना करें और चिन्हित कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करायें- एस. राजलिंगम*

रोहित सेठ 

*पूरे वाराणसी शहर को फेस लिफ्ट करना है - जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आज जिला राइफल क्लब में जी-20 से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जो भी समितियां बनी हैं उनकी जिम्मेदारी है कि वे आवंटित स्ट्रीट्स और चौराहों के सुन्दरीकरण के कार्यों को गम्भीरता से मौका मुआयना करते हुए पूरा करायें।
    उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी कम से कम एक बार रात में और एक बार दिन में अवश्य जाकर देखें कि कहां पर लाइटिंग हुई है कहां पर नहीं और सड़कों के दोनों ओर की नाली, पटरियां, डिवाइडर, वाटर लागिंग स्थान, चौराहों के सुन्दरीकरण, फसाड लाइटिंग आदि सब कुछ चिन्हित करते हुए उसे सुन्दर तरीके से निर्माण करायें। रोड पर सामने दिखने वाले जीर्ण-शीर्ण मकानों को भी  चिन्हित करके तहसील की मदद से कार्यवाही करके नगर निगम के द्वारा उसे गिरा कर साफ-सुथरा कराया जाये।
    वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि कार्यों से सम्बन्धित फोटोग्राफ, मीटिंग करके कराये गये कार्यों का सही डाटा प्रस्तुत करें। प्रत्येक सप्ताह मीटिंग में कराये गये कार्यों के विवरण और फोटोग्राफ व पीपीटी के साथ टीमें अपना अपना प्रस्तुतीकरण करें। इस माह में सभी कार्य शत प्रतिशत प्रत्येक दशा में पूर्ण किये जायें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष