*बनारस के पूर्व कैरम खिलाड़ी शुभम सिन्हा बने नए युवा फिल्म निर्देशक*रोहित सेठ वाराणसी, 10,मई ।

वाराणसी के रहने वाले पूर्व कैरम खिलाड़ी शुभम सिन्हा युवा फिल्म निर्देशक बन गए हैं। उन्होंने * विलीना * नाम से अपने स्वतंत्र निर्देशन में एक फीचर फिल्म बनाई है जो शीघ्र ही और ओ0टी0टी0 प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। शुभम सिन्हा की ईस सफलता पर बनारस  कैरम के तमाम खिलाड़ी और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामना प्रकट किया है।   हिंदू पौराणिक कथा पर आधारित *विलीना * नाम की इस  फिल्म में अभिनेता के तौर पर अभिषेक शुक्ला और अभिनेत्री के रूप में दामिनी भारद्वाज ने प्रमुख  किरदार निभाया है । महज 21 साल की उम्र में ही  स्वतंत्र फिल्म निर्देशन की जिम्मेदारी संभालने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले शुभम सिन्हा  ने डब्लू0 डब्लू0 आई0 मुंबई से फिल्म निर्देशन की पढ़ाई का कोर्स पूरा किया है । पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में वेब सीरीज *बरखा सेनगुप्ता** कपल आफ मिस्टेक्स*  और कई  डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने में भी सहायक निर्देशक की भूमिका निभा चुके हैं  करोना काल में बनारस में रहते हुए उन्होंने यूट्यूब पर *लाइव इंड लाइफ* नाम की फिल्म का भी निर्देशित किया था जो यूट्यूब काफी लोकप्रिय  रही । एक आर्मी मैन के जीवन पर आधारित *पुरुषार्थ* नाम की लघु फिल्म का भी निर्देशन किया है। उल्लेखनीय  है कि फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में रहने के बावजूद शुभम सिन्हा वाराणसी के तमाम कैरम खिलाड़ियों से हमेशा संपर्क में रहते हैं और बाराणसी में होने वाली कैरम खेल  की गतिविधियों में भी गहरी रूचि रखते हैं।   वाराणसी के रहने वाले कैरम खेल से जुड़े इस प्रतिभावान युवा शुभम सिन्हा की इस कामयाबी के लिए वाराणसी तथा उत्तर प्रदेश के तमाम खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने शुभम सिन्हा को बधाई देने के साथ-साथ उनके उन्नत भविष्य और उनकी फिल्म की सफलता के लिए शुभकामना प्रकट किया है ।   इनमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डॉ0 अशोक सिंह ,उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, डॉ0 अंशु सिंह, विजय शंकर मेहता, राकेश बेदी, इश्तियाक अहमद अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव अशोक सिंह  अतीक उर रहमान, प्रदीप निगम सहित अशोक कुमार पाण्डेय,  भूपेंद्र प्रताप सिंह, अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्य, संदीप यादव,अभिषेक  विश्वकर्मा, श्री प्रसाद सोनी, झुंन झुन  गुप्ता,  प्रशांत, सुमन गिनोडिया, रेणुका राय , एस0के0श्रीवास्तव, मोहम्मद  अरशद, विनोद यादव, कामना गुप्ता, मन्तसा इकबाल, अंजली केशरी, दीपाली यादव,  हरियाली सिंह,  रिताम्भरा,आदि सेवा में, सादर प्रकाशनार्थ, समस्त समाचार पत्र समाचार माध्यम । ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष