आज दिनांक 10 मई 2023 को *अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार* द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा निम्नलिखित अभियानों को अंजाम दिया, -
आज दिनांक 10 मई 2023 को *अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार* द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा निम्नलिखित अभियानों को अंजाम दिया, -
रोहित सेठ
1.जी-20 की तैयारी के सम्बंध में अपर नगर आयुक्त द्वारा अग्रेषित *vij ftykf/kdkjh ¼uxj½ dh v/;{krk es a dh x;h fujh{k.k fjiksV* पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण सम्बंधित सभी बिदुओं को निस्तारित किया गया। जिसमे, -
a)राज मेडिकल सेंटर के पास गली में रखे अवैध गुमटी को हतवाया गया।
b)तहसील सदर के पास अमूल्य हर्ब्स प्रा.लि. के पास से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। यह भि पाया गया कि जमीन पर मुकदम्मा कायम है।
c)नदेसर स्थित पुराने मकान S.17.26 क निकला हुआ बारादरी के बारे में पता किया गया कि उसपर दस्तावेजी कार्यवाही जारी है।
2.सिगरा फल मंडी को व्यवस्थित करते हुए नो पार्किंग जोन में ठेलों का विवरण एफ.आई.आर. की कार्यवाही के लिये नोट किया गया।
3. शिकायत के आधार पर मल्दहिया स्थित फूल मंडी के बगल स्थित गली से प्राप्त शिकायत *कॉलोनी के मार्ग में चौकी, जनरेटर रख मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में* को निस्तारित करते हुए चौकी और जनरेटर को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गयाl
4. अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार द्वारा अग्रेषित शिकायत *तेलिया बाग स्थित पियरिया पोखरी स्थित गली में किए जा रहे अवैध निर्माण के संबंध में* कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया गया और भवन स्वामी को ज़मीनी दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय बुलाया गया।
5. अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार द्वारा अग्रेषित शिकायत *गोदौलिया स्थित टांगा स्टैंड के बगल में अवैध रूप से ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में* कार्यवाही करते हुए गली में अवैध रूप से रखे ठेले को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
6. कुल जुर्माना राषी रु3,600/-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें