भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान जनमानस को भिक्षा लेना व देना अपराध है का संदेश दिया गया
रोहित सेठ
जनमानस को भिक्षा लेना व देना अपराध है का संदेश दिया गया
भिक्षुको की काउसिलिंग की गयी तथा भिक्षा न मॉगने हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक किया गया
वाराणसी। भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 05.04.2023 को शहर वाराणसी के कैंट, दशाश्वमेध, कोतवाली, रामनगर, राजेन्द्र प्रसाद घाट, गिरजाघर, गोदौलिया चौराहा, बॉसफाटक, दुर्गाकुण्ड, संकट मोचन, मानस मन्दिर, बनकटे हनुमान जी आदि स्थानों पर जागरूकता और प्रचार–प्रसार किया गया तथा लोगों को प्रोत्साहित करते हुए भिक्षा लेना व देना अपराध है का संदेश दिया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त स्थानों पर गठित टीमों द्वारा रेस्क्यू किया गया जिसमें 06 भिक्षुकों को अपना घर आश्रम में रखा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें