भूमाफियाओं के गिरफ्तारी के संदर्भ में प्रेसवार्ता
भूमाफियाओं के गिरफ्तारी के संदर्भ में प्रेसवार्ता
रोहित सेठ
आज दिनांक 18/04/2023 को स्थान लव कुश फैमिली रेस्टोरेंट में समय 12:00 प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया आपको बता दें कि मैं कुमार शाश्वत पुत्र स्व. लाल बिहारी ग्राम चौबेपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी का निवासी हूं ।आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य यह है कि थाना चौबेपुर क्षेत्र के अंतर्गत ओमप्रकाश सेठ द्वारा अपनी पत्नी गीता देवी के नाम से एक षड्यंत्र के तहत मेरे चचेरे भाई रमाशंकर व उमाशंकर द्वारा अपने अंश से ज्यादा का बैनामा एक कूटरचित, कपटपूर्वक एवं छल द्वारा जाली व फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया। जिसमें प्रेमचंद्र सोनी एवं विजय कुमार से गवाह के रूप में संलिप्त हैं। प्रार्थी को किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने पर ओम प्रकाश सेठ व उनकी पत्नी गीता देवी द्वारा जान से मारने की धमकी वमां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी गयी है।
आपको विदित हो कि जमीन विक्रेता की दादी चंपा देवी पत्नी दलसिंगार सेठ पुराना आराजी नंबर 129/1 जिसका नया नंबर 228 ख, रकबा 4-1/2 डिसमिल यानी 1957 वर्गफीट का बैनामा तहरीर हुआ था। विक्रेता के पिता पॉंच भाई हैं तथा सभी के नाम वरासत खतौनी में दर्ज हो चुका है। यथा विक्रेता के पिता का अंश 391.4 वर्ग फीट हुआ जबकि क्रेती गीता देवी के पक्ष में 884 वर्ग फीट का बैनामा कराया गया।चूकि बैनामा में मकान की जगह खाली व अनिर्मित जमीन दिखाकार बैनामा कराया गया है।इसलिए इसकी शिकायत पूर्व के दिनों में ADM वित्त को मेरे दिवंगत पिता द्वारा की जा चुकी है।
उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में 09/04/2023 को थाना चौबेपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिसमे पुलिस ने इस प्रकरण में सम्मिलित सभी पक्षगणो पर IPC की धारा 419,420,467,468,471,504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस द्वारा मुझे मुकदमे की प्रति 10/04/2023 को उपलब्ध करायी गयी।
मुकदमा पंजीकृत होने पर विपक्षियों द्वारा मेरे पर मुकदमा वापस करने का दबाव बनाया जा रहा है तथा गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा जा रहा है ।
अतः पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी, थाना चौबेपुर,थानाध्यक्ष व विवेचक महोदय से आग्रह करता हूं कि उक्त प्रकरण के संदर्भ में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी करने की कृपा करें। जिससे प्रार्थी की जान माल की सुरक्षा हो सके।
उपरोक्त प्रकरण में वाराणसी पुलिस द्वारा प्राप्त सहयोग के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत करता हूँ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें