भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग नई दिल्ली के प्रोफेसर वैध राकेश शर्मा ने की पत्रकार वार्तारोहित सेठवाराणसी के तेलियाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग नई दिल्ली के प्रोफेसर वैध राकेश शर्मा ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग आयुर्वेद यूनानी सिद्ध सोवा रिग्पा चिकित्सकों के बीच हिल इंडिया हिल बाय इंडिया और एबीडीएम पहल को बढ़ाया देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है इस संदर्भ में आचार्य एवं पंजीकरण बोर्ड 94 2023 को अनंता कन्वेंशन आशापुर वाराणसी में सुबह 10:00 बजे से चिकित्सकों के साथ एक परामर्श बैठक आयोजित कर रहा है वाराणसी विदेशी पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और भारतीय संस्कृति एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति की समृद्ध विरासत है इसलिए हिल इन इंडिया हिल बाय इंडिया का लाभ उठाने का आसपास के आई एस एन चिकित्सकों के पास यहां एक शानदार अवसर है श्री धृतपापेश्वर लिमिटेड का स्वेच्छा से इस बैठक के आयोजन में पूर्णह्र सहयोग रहा आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय आयुर्वेदिक कांग्रेस विश्व आयुर्वेद परिषद और आयुष मेडिकल एसोसिएशन का भी इसमें योगदान रहा।
रोहित सेठ
वाराणसी के तेलियाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग नई दिल्ली के प्रोफेसर वैध राकेश शर्मा ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग आयुर्वेद यूनानी सिद्ध सोवा रिग्पा चिकित्सकों के बीच हिल इंडिया हिल बाय इंडिया और एबीडीएम पहल को बढ़ाया देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है इस संदर्भ में आचार्य एवं पंजीकरण बोर्ड 94 2023 को अनंता कन्वेंशन आशापुर वाराणसी में सुबह 10:00 बजे से चिकित्सकों के साथ एक परामर्श बैठक आयोजित कर रहा है वाराणसी विदेशी पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और भारतीय संस्कृति एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति की समृद्ध विरासत है इसलिए हिल इन इंडिया हिल बाय इंडिया का लाभ उठाने का आसपास के आई एस एन चिकित्सकों के पास यहां एक शानदार अवसर है श्री धृतपापेश्वर लिमिटेड का स्वेच्छा से इस बैठक के आयोजन में पूर्णह्र सहयोग रहा आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय आयुर्वेदिक कांग्रेस विश्व आयुर्वेद परिषद और आयुष मेडिकल एसोसिएशन का भी इसमें योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें