वर्ल्ड हेल्थ डे पर मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा द्वारा जाँच शिविर का आयोजन हुआ संपन्नरोहित सेठमारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा वाराणसी ने 7 अप्रैल* को वर्ल्ड हेल्थ डे* के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के लिए एक आँखों की जाँच शिविर का आयोजन मारवाड़ी सेवा संघ अस्सी पर किया ।हमारी गंगा शाखा की सदस्या डॉ . रूपाली अग्रवाल(eyes especialist) के सानिध्य से यह नेक कार्य हो पाया। जरूरत मंद लोगों का eye checkup करवाया और साथ ही साथ चश्मा भी उनको दिलवाया। मारवाड़ी सेवा संघ के कोषाध्यक्ष श्री गोपाल तुलस्यान व श्री राजेश चूड़ीवाल एवं डॉ रूपाली का सम्मान किया।इनके सहयोग से और समर्थन से यह नेक कार्य संभव हो पाया। संस्था की अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल प्रीति बाजोरिया निशा अग्रवाल नीतू नवलगढ़िया कविता अग्रवाल मधु तुलस्यान ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

वर्ल्ड हेल्थ डे पर मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा द्वारा जाँच शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

रोहित सेठ

मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा  वाराणसी ने 7 अप्रैल* को वर्ल्ड हेल्थ डे* के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के लिए एक आँखों की जाँच शिविर का आयोजन  मारवाड़ी सेवा संघ  अस्सी पर किया ।
हमारी गंगा शाखा की सदस्या डॉ . रूपाली अग्रवाल(eyes especialist) के सानिध्य से यह नेक कार्य हो पाया। जरूरत मंद लोगों का eye checkup करवाया और साथ ही साथ चश्मा भी उनको दिलवाया। 
मारवाड़ी सेवा संघ के कोषाध्यक्ष श्री गोपाल तुलस्यान व  श्री राजेश चूड़ीवाल   एवं डॉ रूपाली का सम्मान किया।इनके सहयोग से  और समर्थन से  यह नेक कार्य संभव हो पाया। संस्था की अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल प्रीति बाजोरिया निशा अग्रवाल नीतू नवलगढ़िया कविता अग्रवाल मधु तुलस्यान ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष