वर्ल्ड हेल्थ डे पर मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा द्वारा जाँच शिविर का आयोजन हुआ संपन्नरोहित सेठमारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा वाराणसी ने 7 अप्रैल* को वर्ल्ड हेल्थ डे* के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के लिए एक आँखों की जाँच शिविर का आयोजन मारवाड़ी सेवा संघ अस्सी पर किया ।हमारी गंगा शाखा की सदस्या डॉ . रूपाली अग्रवाल(eyes especialist) के सानिध्य से यह नेक कार्य हो पाया। जरूरत मंद लोगों का eye checkup करवाया और साथ ही साथ चश्मा भी उनको दिलवाया। मारवाड़ी सेवा संघ के कोषाध्यक्ष श्री गोपाल तुलस्यान व श्री राजेश चूड़ीवाल एवं डॉ रूपाली का सम्मान किया।इनके सहयोग से और समर्थन से यह नेक कार्य संभव हो पाया। संस्था की अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल प्रीति बाजोरिया निशा अग्रवाल नीतू नवलगढ़िया कविता अग्रवाल मधु तुलस्यान ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रोहित सेठ
मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा वाराणसी ने 7 अप्रैल* को वर्ल्ड हेल्थ डे* के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के लिए एक आँखों की जाँच शिविर का आयोजन मारवाड़ी सेवा संघ अस्सी पर किया ।
हमारी गंगा शाखा की सदस्या डॉ . रूपाली अग्रवाल(eyes especialist) के सानिध्य से यह नेक कार्य हो पाया। जरूरत मंद लोगों का eye checkup करवाया और साथ ही साथ चश्मा भी उनको दिलवाया।
मारवाड़ी सेवा संघ के कोषाध्यक्ष श्री गोपाल तुलस्यान व श्री राजेश चूड़ीवाल एवं डॉ रूपाली का सम्मान किया।इनके सहयोग से और समर्थन से यह नेक कार्य संभव हो पाया। संस्था की अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल प्रीति बाजोरिया निशा अग्रवाल नीतू नवलगढ़िया कविता अग्रवाल मधु तुलस्यान ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें