*बिहार से दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता लिया-राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना सिंह* रोहित सेठग्राम रतनपुर जिला जमुई बिहार से चलकर आये श्री ललन सिंह, श्री सीताराम सिंह,श्री धीरेंद्र सिंह श्री भूषण सिंह सहित दर्जनों लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दीदी वंदना सिंह के आवास मरांव पहाड़ी रोहनिया पर उनके सानिध्य में पार्टी जॉइन किया सदस्यता लेने के बाद भारत भूषण सिंह ने बिहार प्रान्त में पार्टी के विस्तार के लिए जिम्मेदारी लिया।वंदना सिंह ने बताया कि आज जो भी लोग पार्टी से जुड़ रहे है वह पार्टी की सात्विक विचार धारा की देन है, मिसन रासपा- शिक्षा व चिकित्सा निःशुल्क होमहिलाओं को हर क्षेत्र में 60 प्रतिसत भागीदारी हो प्राइवेट और सरकरीं अस्पतालों में मरीज के इलाज के द्वरान मृत्यु होने के बाद शेष राशि को पीड़ित परिवार से न लिया जाए तथा मृतक के घर तक निःशुल्क एम्बुलेन्स की व्यवस्था हो। राइट टू प्रॉमिस (जो वादा करो पूरा करो) जैसे मूलभूत उद्देश्यों से लोग जुड़ रहे है। जैसे भूखे भजन न होई गोपाला, इस लिये 135 करोड़ लोगों को भजन के पहले 3 बेला की भोजन की व्यवस्था होनी चाहिये जो रोजगार से ही मिल सकता है इसके लिये शिक्षा को अनिवार्य करना ही पड़ेगा।जिस पर रासपा तेजी से काम कर रही है।

बिहार से दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता लिया-राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना सिंह* 

रोहित सेठ

ग्राम रतनपुर जिला जमुई बिहार से चलकर आये श्री ललन सिंह, श्री सीताराम सिंह,श्री धीरेंद्र सिंह श्री भूषण सिंह सहित दर्जनों लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दीदी वंदना सिंह के आवास मरांव पहाड़ी रोहनिया पर उनके सानिध्य में पार्टी जॉइन किया सदस्यता लेने के बाद भारत भूषण सिंह ने बिहार प्रान्त में पार्टी के विस्तार के लिए जिम्मेदारी लिया।
वंदना सिंह ने बताया कि आज जो भी लोग पार्टी से जुड़ रहे है वह पार्टी की सात्विक विचार धारा की देन है,
 मिसन रासपा-
 शिक्षा व चिकित्सा निःशुल्क हो
महिलाओं को हर क्षेत्र में 60 प्रतिसत भागीदारी हो प्राइवेट और सरकरीं अस्पतालों में मरीज के इलाज के द्वरान मृत्यु होने के बाद शेष राशि को पीड़ित परिवार से न लिया जाए तथा मृतक के घर तक निःशुल्क एम्बुलेन्स की व्यवस्था हो। राइट टू प्रॉमिस (जो वादा करो पूरा करो) जैसे मूलभूत उद्देश्यों से लोग जुड़ रहे है।
 जैसे भूखे भजन न होई गोपाला, इस लिये 135 करोड़ लोगों को भजन के पहले 3 बेला की भोजन की व्यवस्था होनी चाहिये जो रोजगार से ही मिल सकता है इसके लिये शिक्षा को अनिवार्य करना ही पड़ेगा।
जिस पर रासपा तेजी से काम कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष