मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा मांगलिक कार्य मैं कन्या को उपहार दिया गया ।रोहित सेठविवाह संस्कार में कन्यादान पवित्र मांगलिक कार्य माना जाता है बुधवार दिनांक 5/4/2023 के दिन मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा इस मांगलिक कार्य मैं कन्या को अपने सामर्थ्य के अनुसार कन्या को कुछ उपहार स्वरूप गंगा शाखा के तरफ़ से दिया गया ।गंगा शाखा की बहने इस मांगलिक कार्य मैं अपनी सहभागिता दिखायी ।किसी कन्या का घर बसाना गंगा शाखा की तरफ़ से एक पहल है । नीतू मुरारका व बिंदिया अग्रवाल के संयोजन से ये कार्यक्रम संभव हो पाया है।कार्यक्रम संयोजिका गरिमा नवलगाड़िया अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल सचिव प्रीति बाज़ोरिया ने मुख्य रुप से उपस्थित रही।

मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा  मांगलिक कार्य मैं कन्या  को  उपहार दिया गया ।

रोहित सेठ

विवाह संस्कार में कन्यादान पवित्र मांगलिक कार्य माना जाता है बुधवार दिनांक 5/4/2023   के दिन मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा इस मांगलिक कार्य मैं कन्या  को अपने सामर्थ्य के अनुसार कन्या को कुछ उपहार स्वरूप गंगा शाखा के तरफ़ से दिया गया ।गंगा शाखा की बहने इस मांगलिक कार्य मैं  अपनी सहभागिता दिखायी ।किसी कन्या का घर बसाना गंगा शाखा की तरफ़ से  एक पहल   है । नीतू मुरारका व बिंदिया अग्रवाल  के संयोजन से ये कार्यक्रम संभव हो पाया है।कार्यक्रम संयोजिका गरिमा नवलगाड़िया अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल सचिव प्रीति बाज़ोरिया ने  मुख्य रुप से उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष