अक्षयवर क्लिनिक एवं शिवम होम्यो रिसर्च सेंटर में होम्योपैथी के जनक डा हैनीमैन की 268वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।रोहित सेठवाराणसी : पाण्डेयपुर स्थित अक्षयवर क्लिनिक एवं शिवम होम्यो रिसर्च सेंटर में 10 अप्रैल 2023 को होम्योपैथी के जनक डो हैनीमैन की 268वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।इसमें डा एस. पी. पटेल एवं डॉ भारती पटेल ने हैनीमेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्होंने बताया कि होम्योपैथी का बिकास बहुत तेजी से हो रहा है। वायरस संक्रमित रोगों पर होम्योपैथी में सफल इलाज संभव है एवं प्रतिरोधक क्षमता बढाने में भी होम्योपैथी वरदान साबित हो रही है। उन्होने बताया कि होम्योपैथी एक ऐसी पद्धति है जिसमें जटिल नवीन रोगों का उपचार संभव है हौ भारती पटेल ने भी बताया कि स्त्रियों के असाध्य रोगों में भी हौम्योपैथी वरदान स्वरूप साबित हो रही है।इस अवसर पर डा आर एस प्रसाद डॉक्टर एचपी पटेल डॉ आशीष पटेल डॉक्टर पंकज पटेल डॉ अरविंद सिंह राजकुमार डॉ रमेश उपस्थित रहे।
अक्षयवर क्लिनिक एवं शिवम होम्यो रिसर्च सेंटर में होम्योपैथी के जनक डा हैनीमैन की 268वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
रोहित सेठ
वाराणसी : पाण्डेयपुर स्थित अक्षयवर क्लिनिक एवं शिवम होम्यो रिसर्च सेंटर में 10 अप्रैल 2023 को होम्योपैथी के जनक डो हैनीमैन की 268वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इसमें डा एस. पी. पटेल एवं डॉ भारती पटेल ने हैनीमेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्होंने बताया कि होम्योपैथी का बिकास बहुत तेजी से हो रहा है। वायरस संक्रमित रोगों पर होम्योपैथी में सफल इलाज संभव है एवं प्रतिरोधक क्षमता बढाने में भी होम्योपैथी वरदान साबित हो रही है। उन्होने बताया कि होम्योपैथी एक ऐसी पद्धति है जिसमें जटिल नवीन रोगों का उपचार संभव है हौ भारती पटेल ने भी बताया कि स्त्रियों के असाध्य रोगों में भी हौम्योपैथी वरदान स्वरूप साबित हो रही है।
इस अवसर पर डा आर एस प्रसाद डॉक्टर एचपी पटेल डॉ आशीष पटेल डॉक्टर पंकज पटेल डॉ अरविंद सिंह राजकुमार डॉ रमेश उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें