नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि ने आगामी होने वाले जी-20 सम्मेलन एवं गंगा पुष्कर मेला के दृष्टिगत आज दिनांक-15 अप्रैल, 2023 को गंगा घाटों का वृहद निरीक्षण किया गया,रोहित सेठ जिसमें निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-1. गोदौलिया स्थित श्री गाॅधी आश्रम भंडार के बाहर पटरी पर अतिक्रमण पाया गया, जिसे प्रर्वतन दल को हटाये जाने के निर्देश दिये गये। 2. गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर दोनो तरफ स्थायी दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों के बार डस्टबिन्स नही रखे गये हैं। निर्देशित किया गया कि सभी दुकानदारों से अपने दुकान के सामने दो-दो डस्टबिन्स एवं दो-दो हैंगिग गमलों को रखवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अवैध दुकानदारों के द्वारा लगाये गये अवैध प्रचार-प्रसार को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 3. गोदौलिया दशाश्वमेध मार्ग पर स्थित कला निकेतन साड़ी घर द्वारा पटरी पर अवैध विज्ञापन के रूप में स्टैंडी रखा गया है, जिससे पटरी पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है, इसे तत्काल हटवाने एवं जुर्माना वसूले जाने हेतु निर्देशित किया गया।4. निरीक्षण में पाया गया कि चितंजन पार्क के मोड़ पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास गड्ढा है, उसे ठीक कराने एवं ट्रांसफार्मर पर गंदे रूप से फ्लैक्स होर्डिंग लगा है उसे साफ कराने का निर्देश दिया गया।5. निरीक्षण में पाया गया कि राजेन्द्र प्रसाद घाट जाने वाले मार्ग पर दशाश्वमेध प्लाजा के पास विकास प्राधिकरण के द्वारा सड़क पर पत्थर का चैका रखा गया है, जिसे हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।6. निरीक्षण में पाया गया कि राजेन्द्र प्रसाद घाट की सिढ़ियों से उतरते समय सड़क पर लोहे का चद्दर बिछा है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।7. निरीक्षण में पाया गया कि घाटों पर पंडों के द्वारा लगायी गयी छतरियों के उपर काफी गंदा कपड़ा है, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सभी पंडो से वार्ता कर अपनी छतरियों पर साड़ी का कवर लगा लें, जिससे सुन्दरता बनी रहे।8. निरीक्षण में पाया गया कि मुंशी घाट पर काफी गंदगी है, जिसे साफ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।9. दरभंगा घाट पर उपर गलियों से पानी का रिसाव होकर सीधे गंगा में जा रहा है, इस समबन्ध में महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया गया कि इसकी जाॅच कराकर तत्काल इस रिसाव को रोका जाय। 10. दरभंगा घाट पर पत्थर टूटे पाये गये जिसे ठीक कराये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।11. दरभंगा घाट के बगल में एचडीएफसी बैंक के द्वारा चेंजिंग रूप का निर्माण कराया गया है जो काफी जर्जर स्थिति में है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी घाटों पर स्थित चेंजिंग रूम की जाॅच करा लें तथा दिनांक-17 अप्रैल 2023 तक सभी चेंजिंग रूम को ठीक करायें।12. दरभंगा घाट के पास पत्थर की चैकी है जिस पर काफी गंदगी पायी गयी, इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल पर सुन्दरीकरण का कार्य करायें।13. घाटों पर निरीक्षण में पाया गया कि अधिकतर घाटों पर फुलवारी रेस्टूरेन्ट के द्वारा अवैध रूप से पेन्ट कराकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि फुलवारी रेस्टूरेन्ट के द्वारा सभी घाटों पर किये गये पेन्ट को हटाया जाय तथा उससे जुर्माना भी वसूला जाय।14. दिगपतिया घाट पर निरीक्षण में पाया गया कि दिगपतिया घाट का नाम काफी खराब अक्षरों में लिखा गया है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु वाराणसी स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया।15. दिगपतिया घाट के पत्थर काफी जर्जर स्थिति में है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।16. निरीक्षण में पाया गया कि गंगा नदी में काफी जलकुम्भी है, जिसे साफ कराये जाने हेतु मे0 विशाल प्रोटेक्शन फोर्स को निर्देशित किया गया।17. निरीक्षण में पाया गया कि पांडेय घाट पर स्थापित चेंजिंग रूम को ठीक कराये जाने एवं उसकी दीवाल पर गंगा आरती करते हुये, का फ्लैक्स लगाया जाय।18. निरीक्षण में पाया गया कि सभी घाटों पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अवैध रूप से पेन्ट कराकर दीवालों, सिढ़ियों पर प्रचार-प्रसार किया गया है, जिससे घाटों की सुंदरता बिगड़ रही है। इस समबन्ध में अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार को निर्देशित किया गया कि प्रवर्तन दल के माध्यम से सभी प्रचा-प्रसार को हटाया जाय तथा सभी सम्बन्धित से जुर्माना भी वसूला जाय।19. निरीक्षण में पाया गया कि लगभग सभी घाटों पर स्ट्रीट डाग घूमते हुये पाये गये, इस सम्बन्ध में साथ चल रहे पशुचिकित्साधिकारी डा0 अजय प्रताप सिंह को अभियान चलाकर इसे हटाने एवं इनके बन्ध्याकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।20. गंगा पुष्कर मेलाः- आगामी दिनांक-22 अप्रैल, 2023 से 03 मई 2023 तक वाराणसी में होने वाले गंगा पुष्कर मेला के सफल आयोजन हेतु श्री काशी तेलगु समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की गयी। वार्ता में मुख्य रूप से श्री वी0एस0 सुब्रमणियम, उपाध्यक्ष, श्री गजानन्द जोशी, संयुक्त सचिव तथा श्री सुन्दर शास्त्री से वार्ता की गयी। वार्ता में समिति के द्वारा बताया गया कि इस मेले में लगभग 1 लाख की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं को वाराणसी आगमन होगा। समिति के द्वारा अवगत करा गया कि श्रद्धालुओं केे ठहरने हेतु लगभग 20 ट्रस्ट एवं कुछ विद्यालयों में व्यवस्था की गयी है। समिति के द्वारा बताया गया कि मुख्यतः श्रद्धालुओं के द्वारा दशाश्वमेध घाट से शिवाला घाट के बीच में अधिकतर लोग स्नान एवं पूजा पाठ करेगें। समिति के द्वारा माॅग की गयी कि इन घाटों पर पानी में लगे काई की साफ सफाई करा दी जाय, घाटों पर चेंजिंग रूम की स्थापना तथा मार्गो पर साइनेज बोर्ड लगवा दिया जाय। इस सम्बन्ध में समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया कि विगत वर्ष 2011 में क्या समस्या उत्पन्न हुई थी, कृपया इसे लिखित रूप से अवगत कराया जाय, जिस पर नगर निगम द्वारा विभागीय रिपोर्ट तैयार कर जन सुविधा को देखते हुये नगर निगम से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही करायी जायेगी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया किः-ऽ गंगा पुष्कर मेला के दृष्टिगत श्रद्धालु जिन घाटों पर स्नान करेगें उन घाटों पर पानी में काई की सफाई करायी जाय तथा विशेष रूप से साफ-सफाई एवं चूने का छिड़काव कराया जाय।ऽ मोबाईल टायलेट की व्यवस्था करायी जाय।ऽ चेंजिंग रूम की व्यवस्था करायी जाय।ऽ पानी में खतरे का साइनेज लगाया जाय।ऽ स्नान करने के लिये बांस गाड़ कर अस्थायी रस्सी लगायी जाय।ऽ जल पुलिस के माध्यम से खोया पाया केन्द्र और पी0ए0 सिस्टम की व्यवस्था की जाय।ऽ घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाय।ऽ रास्तों और घाटों पर साइनेज लगाया जाय।ऽ जिन स्थानों पर श्रद्धालुगण ठहरेगें, उन स्थानों पर विशेष साफ-सफाई, चूने का छिड़काव एवं फागिंग इत्यादि नियमित रूप से कराया जाय।साथ ही समिति के सदस्यों को वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि यदि कोई समस्या हो तो लिखित रूप से नगर निगम को अवगत करायें, जिस पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।21. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि मानसरोअर घाट पर भवन से किसी के द्वारा अपने भवन का कूड़ा घाट पर फेका गया। इस सम्बन्ध में भवन स्वामी को चेतावनी देते हुये जुर्माना वसूले जाने हेतु निर्देशित किया गया।22. मानसरोअर घाट पर स्थित चेंजिंग रूम को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।23. निरीक्षण में पाया गया कि चैकी घाट एवं लाली घाट पर उगे पेड़ की डालियाॅ घाटों पर फैल गयी हैं, जिसे छटाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।24. निरीक्षण के दौरान केदार घाट पर दक्षिण भारत से आये श्रद्धालुओं से वार्ता की गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि स्नान करते समय पानी में काई है, जिससे फिसलने का डर बना हुआ है काई को साफ कराया जाना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में केदार घाट पर पानी में काई को साफ किये जाने का निर्देश दिया गया।25. हरिश्चन्द्र घाट पर निरीक्षण में पाया गया कि घाट पर उपर की ओ एक जर्जर गुमटी रखी हुई है जो काफी गंदी है, इसे तत्काल हटाये जाने व सफाई कराये जाने का निर्देश दिया गया।26. हरिश्चन्द्र घाट पर निर्मित विद्युत शवदाहगृह का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाया गया कि शवदाहगृह का गेट हुआ है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।27. घाटों के निरीक्षण में पाया गया कि कई घाटों पर घाटों के सम्बन्ध में काटन स्टील पट्ट लगाया गया है। इस सम्बन्ध में वाराणसी स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया कि कितने घाटों पर काटन स्टील पट्ट लगाया गया है तथा पहले की फोटो तथा बाद की फोटो के साथ पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया जाय।28. शिवाला घाट पर उपरी तरफ कोने में यूरिनल निर्मित है, इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस यूरिनल का प्लेटफार्म ठीक कराया जाय तथा व्यू कटर लगाया जाय। साथ ही मुख्य अभियन्ता को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी घाटों पर स्थित यूरिनल को सूचीबद्ध कर लिया जाय तथा जहाॅ-जहाॅ कुछ कार्य कराने की आवश्यकता हो उसे ठीक कराया जाय। 29. निरीक्षण में पाया गया कि विभिन्न घाटों पर लोहे के हैंगिग डस्टबिन्स लगाये गये हैं, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सभी लोेहे के डस्टबिन्स पर आकर्षक पेन्ट कराया जाय। 30. निरीक्षण में देखा गया कि चेत सिंह घाट पर पत्थर के बेंच स्थापित हैं, इस समबन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस प्रकार के सभी घाटों का निरीक्षण कर सूचीबद्ध कर लिया जाय तथा उपयुक्त स्थान पर पत्थर के बेंच लगाये जाय। 31. निरीक्षण में पाया गया कि चेत सिंह घाट पर फसाड लाइटिंग का कार्य नही किया गया है, इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) श्री अजय कुमार राम द्वारा अवगत कराया गया कि चेत सिंह किला के भवन स्वामी द्वारा अपने भवन पर फसाड लाइटिंग कराये जाने हेतु मना किया गया है। इस समबन्ध में अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) श्री अजय कुमार राम को निर्देशित किया गया कि चेत सिंह घाट पर लगे विद्युत पोलों पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाय।32. निरीक्षण में पाया गया कि कई घाटों के किनारे गंदगी और आंशिक मलबा देखने को मिला, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि तत्काल इसकी सफाई करायी जाय। 33. भदैनी घाट पर इन्टेक वेल की जाली काफ गंदी पायी गयाी। इस सम्बन्ध में महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया गया कि यदि सम्भव हो तो जाली को काट कर हटा दिया जाय या उसे पेन्ट कराकर करा दिया जाय। 34. निरीक्षण में पाया गया कि प्रायः सभी घाटों/ घाटों की दीवालों पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अवैध रूप से विज्ञापन एवं पेन्ट किये गये हैं। इस सम्बन्ध में मे0 विशाल प्रोटेक्शन फोर्स को निर्देशित किया गया कि 10 पम्प लगाकर सभी पेन्ट/ पोस्टरों को हटाया जाय।35. निरीक्षण में पाया गया कि अस्सी घाट पर पिजारिया रेस्टूरेन्ट के सामने शौचालय के पास नाली टूटी फूटी है, जिसके कारण पानी रोड पर बह रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसे ठीक कराया जाय। कमच्छा स्थित निर्मित ट्रांसजेंडर शौचालय स्वच्छता के अभाव में बंद पड़ा है। इस सम्बन्ध में नग स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शौचालय की साफ-सफाई कराया जाय तथा इसे मेंटेन किया जाय तथा शौचालय के पास ही नाली चोक/ जाम है, इसकी सफाई करायी जाय।36. निरीक्षण में पाया गया कि जलकल कार्यालय के मुख्य भवन पर लगा बैनर फटा हुआ है। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसे बदलक दूसरा बैनर लगाया जाय।37. भेलूपुर कमच्छा स्थित मार्ग पर जेब्रा क्रासिंग पेंटिंग एवं रोड के किनारे सफेद पेंट तथा रोड पर लाइनिंग कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।38- गंगा में फूल माला, काई, गंदगी को साफ करने वाली मशीन का अवलोकन किया गया जिसके द्वारा पानी की सफाई होगी।निरीक्षण के समय निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित थेः-1. श्री सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त।2. डा0 एन0पी0 सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी।3. श्री मोईनुद्दीन, मुख्य अभियन्ता।4. श्री रघुवेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक, जलकल।5. श्री अजय कुमार राम, अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0)।6. डा0 अजय प्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी।7. श्री संदीप श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी।

नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि ने आगामी होने वाले जी-20 सम्मेलन एवं गंगा पुष्कर मेला के दृष्टिगत आज दिनांक-15 अप्रैल, 2023 को गंगा घाटों का वृहद निरीक्षण किया गया,

रोहित सेठ 

जिसमें निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-
1. गोदौलिया स्थित श्री गाॅधी आश्रम भंडार के बाहर पटरी पर अतिक्रमण पाया गया, जिसे प्रर्वतन दल को हटाये जाने के निर्देश दिये गये।   
2. गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर दोनो तरफ स्थायी दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों के बार डस्टबिन्स नही रखे गये हैं। निर्देशित किया गया कि सभी दुकानदारों से अपने दुकान के सामने दो-दो डस्टबिन्स एवं दो-दो हैंगिग गमलों को रखवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अवैध दुकानदारों के द्वारा लगाये गये अवैध प्रचार-प्रसार को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
3. गोदौलिया दशाश्वमेध मार्ग पर स्थित कला निकेतन साड़ी घर द्वारा पटरी पर अवैध विज्ञापन के रूप में स्टैंडी रखा गया है, जिससे पटरी पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है, इसे तत्काल हटवाने एवं जुर्माना वसूले जाने हेतु निर्देशित किया गया।
4. निरीक्षण में पाया गया कि चितंजन पार्क के मोड़ पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास गड्ढा है, उसे ठीक कराने एवं ट्रांसफार्मर पर गंदे रूप से फ्लैक्स होर्डिंग लगा है उसे साफ कराने का निर्देश दिया गया।
5. निरीक्षण में पाया गया कि राजेन्द्र प्रसाद घाट जाने वाले मार्ग पर दशाश्वमेध प्लाजा के पास विकास प्राधिकरण के द्वारा सड़क पर पत्थर का चैका रखा गया है, जिसे हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6. निरीक्षण में पाया गया कि राजेन्द्र प्रसाद घाट की सिढ़ियों से उतरते समय सड़क पर लोहे का चद्दर बिछा है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
7. निरीक्षण में पाया गया कि घाटों पर पंडों के द्वारा लगायी गयी छतरियों के उपर काफी गंदा कपड़ा है, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सभी पंडो से वार्ता कर अपनी छतरियों पर साड़ी का कवर लगा लें, जिससे सुन्दरता बनी रहे।
8. निरीक्षण में पाया गया कि मुंशी घाट पर काफी गंदगी है, जिसे साफ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
9. दरभंगा घाट पर उपर गलियों से पानी का रिसाव होकर सीधे गंगा में जा रहा है, इस समबन्ध में महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया गया कि इसकी जाॅच कराकर तत्काल इस रिसाव को रोका जाय।  
10. दरभंगा घाट पर पत्थर टूटे पाये गये जिसे ठीक कराये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।
11. दरभंगा घाट के बगल में एचडीएफसी बैंक के द्वारा चेंजिंग रूप का निर्माण कराया गया है जो काफी जर्जर स्थिति में है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी घाटों पर स्थित चेंजिंग रूम की जाॅच करा लें तथा दिनांक-17 अप्रैल 2023 तक सभी चेंजिंग रूम को ठीक करायें।
12. दरभंगा घाट के पास पत्थर की चैकी है जिस पर काफी गंदगी पायी गयी, इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल पर सुन्दरीकरण का कार्य करायें।
13. घाटों पर निरीक्षण में पाया गया कि अधिकतर घाटों पर फुलवारी रेस्टूरेन्ट के द्वारा अवैध रूप से पेन्ट कराकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि फुलवारी रेस्टूरेन्ट के द्वारा सभी घाटों पर किये गये पेन्ट को हटाया जाय तथा उससे जुर्माना भी वसूला जाय।
14. दिगपतिया घाट पर निरीक्षण में पाया गया कि दिगपतिया घाट का नाम काफी खराब अक्षरों में लिखा गया है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु वाराणसी स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया।
15. दिगपतिया घाट के पत्थर काफी जर्जर स्थिति में है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।
16. निरीक्षण में पाया गया कि गंगा नदी में काफी जलकुम्भी है, जिसे साफ कराये जाने हेतु मे0 विशाल प्रोटेक्शन फोर्स को निर्देशित किया गया।
17. निरीक्षण में पाया गया कि पांडेय घाट पर स्थापित चेंजिंग रूम को ठीक कराये जाने एवं उसकी दीवाल पर गंगा आरती करते हुये, का फ्लैक्स लगाया जाय।
18. निरीक्षण में पाया गया कि सभी घाटों पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अवैध रूप से पेन्ट कराकर दीवालों, सिढ़ियों पर प्रचार-प्रसार किया गया है, जिससे घाटों की सुंदरता बिगड़ रही है। इस समबन्ध में अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार को निर्देशित किया गया कि प्रवर्तन दल के माध्यम से सभी प्रचा-प्रसार को हटाया जाय तथा सभी सम्बन्धित से जुर्माना भी वसूला जाय।
19. निरीक्षण में पाया गया कि लगभग सभी घाटों पर स्ट्रीट डाग घूमते हुये पाये गये, इस सम्बन्ध में साथ चल रहे पशुचिकित्साधिकारी डा0 अजय प्रताप सिंह को अभियान चलाकर इसे हटाने एवं इनके बन्ध्याकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
20. गंगा पुष्कर मेलाः- आगामी दिनांक-22 अप्रैल, 2023 से 03 मई 2023 तक वाराणसी में होने वाले गंगा पुष्कर मेला के सफल आयोजन हेतु श्री काशी तेलगु समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की गयी। वार्ता में मुख्य रूप से श्री वी0एस0 सुब्रमणियम, उपाध्यक्ष, श्री गजानन्द जोशी, संयुक्त सचिव तथा श्री सुन्दर शास्त्री से वार्ता की गयी। वार्ता में समिति के द्वारा बताया गया कि इस मेले में लगभग 1 लाख की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं को वाराणसी आगमन होगा। समिति के द्वारा अवगत करा गया कि श्रद्धालुओं केे ठहरने हेतु लगभग 20 ट्रस्ट एवं कुछ विद्यालयों में व्यवस्था की गयी है। समिति के द्वारा बताया गया कि मुख्यतः श्रद्धालुओं के द्वारा दशाश्वमेध घाट से शिवाला घाट के बीच में अधिकतर लोग स्नान एवं पूजा पाठ करेगें। समिति के द्वारा माॅग की गयी कि इन घाटों पर पानी में लगे काई की साफ सफाई करा दी जाय, घाटों पर चेंजिंग रूम की स्थापना तथा मार्गो पर साइनेज बोर्ड लगवा दिया जाय। इस सम्बन्ध में समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया कि विगत वर्ष 2011 में क्या समस्या उत्पन्न हुई थी, कृपया इसे लिखित रूप से अवगत कराया जाय, जिस पर नगर निगम द्वारा विभागीय रिपोर्ट तैयार कर जन सुविधा को देखते हुये नगर निगम से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही करायी जायेगी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया किः-
ऽ गंगा पुष्कर मेला के दृष्टिगत श्रद्धालु जिन घाटों पर स्नान करेगें उन घाटों पर पानी में काई की सफाई करायी जाय तथा विशेष रूप से साफ-सफाई एवं चूने का छिड़काव कराया जाय।
ऽ मोबाईल टायलेट की व्यवस्था करायी जाय।
ऽ चेंजिंग रूम की व्यवस्था करायी जाय।
ऽ पानी में खतरे का साइनेज लगाया जाय।
ऽ स्नान करने के लिये बांस गाड़ कर अस्थायी रस्सी लगायी जाय।
ऽ जल पुलिस के माध्यम से खोया पाया केन्द्र और पी0ए0 सिस्टम की व्यवस्था की जाय।
ऽ घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाय।
ऽ रास्तों और घाटों पर साइनेज लगाया जाय।
ऽ जिन स्थानों पर श्रद्धालुगण ठहरेगें, उन स्थानों पर विशेष साफ-सफाई, चूने का छिड़काव एवं फागिंग इत्यादि नियमित रूप से कराया जाय।
साथ ही समिति के सदस्यों को वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि यदि कोई समस्या हो तो लिखित रूप से नगर निगम को अवगत करायें, जिस पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
21. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि मानसरोअर घाट पर भवन से किसी के द्वारा अपने भवन का कूड़ा घाट पर फेका गया। इस सम्बन्ध में भवन स्वामी को चेतावनी देते हुये जुर्माना वसूले जाने हेतु निर्देशित किया गया।
22. मानसरोअर घाट पर स्थित चेंजिंग रूम को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
23. निरीक्षण में पाया गया कि चैकी घाट एवं लाली घाट पर उगे पेड़ की डालियाॅ घाटों पर फैल गयी हैं, जिसे छटाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
24. निरीक्षण के दौरान केदार घाट पर दक्षिण भारत से आये श्रद्धालुओं से वार्ता की गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि स्नान करते समय पानी में काई है, जिससे फिसलने का डर बना हुआ है काई को साफ कराया जाना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में केदार घाट पर पानी में काई को साफ किये जाने का निर्देश दिया गया।
25. हरिश्चन्द्र घाट पर निरीक्षण में पाया गया कि घाट पर उपर की ओ एक जर्जर गुमटी रखी हुई है जो काफी गंदी है, इसे तत्काल हटाये जाने व सफाई कराये जाने का निर्देश दिया गया।
26. हरिश्चन्द्र घाट पर निर्मित विद्युत शवदाहगृह का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाया गया कि शवदाहगृह का गेट हुआ है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।
27. घाटों के निरीक्षण में पाया गया कि कई घाटों पर घाटों के सम्बन्ध में काटन स्टील पट्ट लगाया गया है। इस सम्बन्ध में वाराणसी स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया कि कितने घाटों पर काटन स्टील पट्ट लगाया गया है तथा पहले की फोटो तथा बाद की फोटो के साथ पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया जाय।
28. शिवाला घाट पर उपरी तरफ कोने में यूरिनल निर्मित है, इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस यूरिनल का प्लेटफार्म ठीक कराया जाय तथा व्यू कटर लगाया जाय। साथ ही मुख्य अभियन्ता को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी घाटों पर स्थित यूरिनल को सूचीबद्ध कर लिया जाय तथा जहाॅ-जहाॅ कुछ कार्य कराने की आवश्यकता हो उसे ठीक कराया जाय।    
29. निरीक्षण में पाया गया कि विभिन्न घाटों पर लोहे के हैंगिग डस्टबिन्स लगाये गये हैं, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सभी लोेहे के डस्टबिन्स पर आकर्षक पेन्ट कराया जाय। 
30. निरीक्षण में देखा गया कि चेत सिंह घाट पर पत्थर के बेंच स्थापित हैं, इस समबन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस प्रकार के सभी घाटों का निरीक्षण कर सूचीबद्ध कर लिया जाय तथा उपयुक्त स्थान पर पत्थर के बेंच लगाये जाय।      
31. निरीक्षण में पाया गया कि चेत सिंह घाट पर फसाड लाइटिंग का कार्य नही किया गया है, इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) श्री अजय कुमार राम द्वारा अवगत कराया गया कि चेत सिंह किला के भवन स्वामी द्वारा अपने भवन पर फसाड लाइटिंग कराये जाने हेतु मना किया गया है। इस समबन्ध में अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) श्री अजय कुमार राम को निर्देशित किया गया कि चेत सिंह घाट पर लगे विद्युत पोलों पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाय।
32. निरीक्षण में पाया गया कि कई घाटों के किनारे गंदगी और आंशिक मलबा देखने को मिला, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि तत्काल इसकी सफाई करायी जाय।  
33. भदैनी घाट पर इन्टेक वेल की जाली काफ गंदी पायी गयाी। इस सम्बन्ध में महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया गया कि यदि सम्भव हो तो जाली को काट कर हटा दिया जाय या उसे पेन्ट कराकर करा दिया जाय।                  
34. निरीक्षण में पाया गया कि प्रायः सभी घाटों/ घाटों की दीवालों पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अवैध रूप से विज्ञापन एवं पेन्ट किये गये हैं। इस सम्बन्ध में मे0 विशाल प्रोटेक्शन फोर्स को निर्देशित किया गया कि 10 पम्प लगाकर सभी पेन्ट/ पोस्टरों को हटाया जाय।
35. निरीक्षण में पाया गया कि अस्सी घाट पर पिजारिया रेस्टूरेन्ट के सामने शौचालय के पास नाली टूटी फूटी है, जिसके कारण पानी रोड पर बह रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसे ठीक कराया जाय। कमच्छा स्थित निर्मित ट्रांसजेंडर शौचालय स्वच्छता के अभाव में बंद पड़ा है। इस सम्बन्ध में नग स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शौचालय की साफ-सफाई कराया जाय तथा इसे मेंटेन किया जाय तथा शौचालय के पास ही नाली चोक/ जाम है, इसकी सफाई करायी जाय।
36. निरीक्षण में पाया गया कि जलकल कार्यालय के मुख्य भवन पर लगा बैनर फटा हुआ है। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसे बदलक दूसरा बैनर लगाया जाय।
37. भेलूपुर कमच्छा स्थित मार्ग पर जेब्रा क्रासिंग पेंटिंग एवं रोड के किनारे सफेद पेंट तथा रोड पर लाइनिंग कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।
38- गंगा में फूल माला, काई, गंदगी को साफ करने वाली मशीन का अवलोकन किया गया जिसके द्वारा पानी की सफाई होगी।

निरीक्षण के समय निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित थेः-
1. श्री सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त।
2. डा0 एन0पी0 सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी।
3. श्री मोईनुद्दीन, मुख्य अभियन्ता।
4. श्री रघुवेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक, जलकल।
5. श्री अजय कुमार राम, अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0)।
6. डा0 अजय प्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी।
7. श्री संदीप श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर नेपाल से आये शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित किया

बदायूं कोटा पर राशन लेने गये युवक के साथ कोटेदार ने की मारपीट, युवक को किया कमरे में कैद

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव सहित सांसदों की गिरफ्तारी से देशभर के कार्यकर्ताओं में रोष